नई दिल्ली: कारों में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. कार में आग लगने की घटना गर्मी के मौसम में ज्यादा होती है. लेकिन  कार में आग क्यों लगती है ? और अगर कार में आग लग भी जाती है तो ऐसी परिस्थितियों में क्या करना चाहिये और क्या नहीं, इन सब सवालों के जवाब आपको इस रिपोर्ट में मिलेंगे.


कार में आग लगने के कारण


आजकल कार बाजार में नई-नई कार एक्सेसरीज़ आ रही हैं. ओरिजिनल के साथ सस्ती और नकली कार एक्सेसरीज़ खूब बिक रही हैं. लोग पैसा बचाने चक्कर में नकली सस्ती एक्सेसरीज़ को अपनी कार में अप्रशिक्षित मेकैनिक से फिट करवा लेते हैं. कई बार गलत वायरिंग से कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग जाती है.


नकली और सस्ती CNG किट


पैसा बचाने के चक्कर में आज भी लोग नकली और सस्ती CNG किट अपनी कारों में खूब लगवा रहे हैं, यह बेहद खतरनाक साबित होता है. जोकि कार में आग लगने का बड़ा कारण बनती है.


ऐसे में क्या करें


हमेशा कार की सर्विस थोराइज्ड सर्विस सेंटर से ही करानी चाहिए, अक्सर देखने में आता है की लोग फ्री सर्विस के बाद लोकल जगह से कार की सर्विस कराते हैं ऐसे में कई बार अप्रशिक्षित मैकेनिक के हाथों से कार में गड़बड़ी हो जाती है जोकि खतरनाक साबित होती है. अपनी कार में एक फायर एक्सटिंग्विशर जरूर रखें, ताकि जरूरत पड़ने आग बुझाने में आप इसकी मदद ले सकें.


इसके अलावा अपनी कार में एक सीट बेल्ट क़टर साथ रखें ताकि जरूरत पड़ने पर एक्सीडेंट के दौरान फंसी हुई सीट बेल्ट को काटा जा सके. इतना ही नहीं कार में एक छोटा हथौड़ा भी रखें जि‍ससे कार का शीशा तोड़ने में मदद मिल सके.


Father's Day पर अपने पापा को गिफ्ट कर सकते हैं ये दमदार स्कूटर, जानें कीमत और खूबियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI