Car Safety Features: क्या आपको पता है कार के बोनट का डबल लॉक कैसे बचाता है आपकी जान, वजह है बहुत खास
Safety Features: दरअसल कार के बोनट को बंद करने के लिए दो लॉक का प्रयोग किया जाता है. जो एक ही जगह पर लगे होते हैं. लेकिन दोनों को खोलने का तरीका अलग-अलग होता है.
Car Bonnet Double Lock Reason: अगर आपके पास कार है तो भी, नहीं है तो भी. कुछ कॉमन जानकारी सभी को होना जरूरी है. कभी-कभी मुसीबत में फसने पर ये बहुत काम आती है. जैसे कार के बोनट में लगा डबल लॉक, इंजन को ढकने के साथ-साथ आपकी जान कैसे बचाता है. हम आगे इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
बोनट में कितने लॉक होते हैं?
काफी लोगों को इस बारे में ही सही जानकारी नहीं होती, कि कार के बोनट यानि कार का इंजन जिस ढक्कन से ढकता है. उसको बंद करने के लिए कितने लॉक होते हैं. दरअसल कार के बोनट को बंद करने के लिए दो लॉक का प्रयोग किया जाता है. जो एक ही जगह पर लगे होते हैं. लेकिन दोनों को खोलने का तरीका अलग.अलग होता है.
कार बोनट में डबल लॉक क्यों?
कार के बोनट में डबल लॉक होने के दो कारण होते हैं, जिसमें पहला कारण बिलकुल साधारण है और वो है कार के ढक्कन यानि बोनट को बंद करने के लिए. लेकिन दूसरा कारण खास है क्योंकि दूसरा लॉक आपकी जान बचाने के बहुत काम आता है. अगर कार के बोनट में दो लॉक न हों, तो कभी गलती से या किसी खराबी की वजह से आपकी जान पर भी बन सकती है.
कहां होते हैं दोनों लॉक
दोनों लॉक कार के बोनट में एक ही जगह होते हैं. दोनों को खोलने के लिए लीवर अलग-अलग जगह पर होता है. एक लीवर एक्सीलेरेटर के पास होता है, तो दूसरा बोनट में उसी जगह जहां लॉक होता है. अगर दोनों लॉक को खोलने का विकल्प बहार दे दिया जायेगा, तो कोई भी आपकी कार की बैटरी के साथ इंजन से कुछ भी सामान चोरी कर सकता है. इसलिये एक लॉक अंदर होता है. लेकिन दूसरे लॉक को खोलने का विकल्प बाहर ही दिया जाता है. दूसरा लॉक इसलिए भी जरुरी होता है, कि कहीं आपसे गलती से अंदर वाला लॉक खिंज जाये, तो चलती हुई कार में या कार के चलने पर बोनट खुल जायेगा और किसी तरह की दुर्घटना होने के चांस बढ़ जायेंगे. इसलिए अगर एक लॉक खुल भी जाता है, तो दूसरा लॉक ढक्कन को खुलने से बचा लेता है.