Evs Care Tips: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी ज्यादा पॉपुलर हैं, खासकर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर. हालांकि बीच बीच में कुछ ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती रहती हैं, जिनके चलते मन विचलित हो जाता है. जिसके चलते काफी नुकसान तो होता ही है. इंश्योरेंस क्लेम में भी काफी परेशानी होती है. आगे हम उन कारणों को बताने जा रहे हैं, जो आग लगने की वजह बनते हैं. 


मैन्यूफेक्चरिंग गड़बड़ी 


इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने का सबसे बड़ा कारण, इनमें होने वाली मैन्युफैक्चरिंग गड़बड़ी है. इस समय कई कंपनियां अपने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल की लॉन्चिंग करने में लगी हुई हैं, साथ एक दूसरे के मुकाबले फीचर्स की भी पेशकश कर रही हैं. कई बार इसमें सस्ते और लो क्वालिटी पार्ट्स का यूज कर लिये जाते है. ताकि एक कंपनी अपनी राइवल कंपनी के मुताबिक, सस्ती पेशकश दे सके और जैसे ही बाइक का यूज होना स्टार्ट होता है. ये हीट होने लगते हैं, जिसका नतीजा इनमें आगे लगने जैसी घटनाओं के रूप में देखने को मिलता है. क्योंकि एक पार्ट्स के फेल होने का असर अन्य पार्ट्स पर भी पड़ता है, जो आग जैसी दुर्घटना के रूप में सामने आती है. 


जरुरत से ज्यादा हीट होना 


ये किसी भी ईवी में आग लगाने का पहला कारण है, अगर इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी हीट हो जाये और इसे लीकेज का साथ मिल जाये, तो बैटरी में ब्लास्ट होने के साथ आग भी लग जाती है. ऊपर से भारत में अधिकांश समय गर्मी का मौसम रहता है, जिसके चलते इस तरह ईवी में आग लगने की घटनायें देखने को मिलती रहती हैं.  


ठीक से ना चलाना 


अगर इलेक्ट्रिक व्हीकल ऐसे किसी भी हाथों में हैं, जो इसका यूज बेहतर तरीके से करने की बजाय ठीक ढंग से नहीं करता तो ईवी के जल्दी फेल होने की संभावना बढ़ जाती है. साथ ही अगर, आप अपनी ईवी को साफ़ सुथरा नहीं रखते हैं. इस पर धूल-मिट्टी और ग्रीस इसके इंटर्नल पार्ट्स पर जम जाती है, जिससे आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. 


यह भी पढ़ें- 


Bikes Riding Tips: सर्दियों में बाइक से भरते हैं फर्राटे, तो गलती से भी ये 'गलतियां' मत करना!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI