Hybrid Cars: भारत में लोग ज्यादा माइलेज वाली गाड़ी खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. लोगों को बढ़ते पैट्रोल और डीजल के कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक और सीएनजी गाड़ियां एक अच्छा विकल्प मिलती है. लेकिन इन सभी गाड़ियों में हाइब्रिड गाड़ियां भी शामिल हैं जिन्हें आजकल लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन कई बार लोगों के मन में सवाल होता है कि हाइब्रिड कारें पैट्रोल और डीजल गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा माइलेज क्यों देती हैं. आइए जानतें हैं क्या है इसकी वजह.
क्या है कारण
दरअसल हाइब्रिड गाड़ियां इलेक्ट्रिक मोटर और पैट्रोल इंजन दोनों का ही इस्तेमाल करती हैं. साथ ही ये कम उतर्स्जन के लिए भी जानी जाती हैं. इसके अलावा हाइब्रिड गाड़ियों में रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम होता है.
इसका मतलब है कि जब आप कार के ब्रेक लगाते हैं तो इलेक्ट्रिक मोटर एक जेनरेटर के तरह काम करता है और एनर्जी को इलेक्ट्रिक में कनवर्ट करके बैटरी में स्टोर कर लेता है. इसके बाद इस बिजली की मदद से कार को बाद में चलाया जाता है जिसके परिणामस्वरूप कार कम पैट्रोल यूज करती है और ज्यादा माइलेज प्रदान करती है.
इलेक्ट्रिक मोटर
आपको बता दें कि हाइब्रिड गाड़ियों में लगा इलेक्ट्रिक मोटर पैट्रोल इंजन के मुकाबले ज्यादा बेहतर होता है. इलेक्ट्रिक मोटर कम एनर्जी का यूज करके ज्यादा पावर जनरेट करने में सक्षम होते हैं. इसके अलावा शहरों में बार-बार रुककर चलना और कम स्पीड में इलेक्ट्रिक मोटर पैट्रोल इंजन के मुकाबले ज्यादा माइलेज प्रदान करते हैं.
इतना ही नहीं हाइब्रिड गाड़ियों में पेट्रोल इंजन को नई तकनीक से तैयार किया जाता है जिसकी मदद से पैट्रोल इंजन भी ज्यादा माइलेज कारों को प्रदान करती है. इसके अलावा इन गाड़ियों में पैट्रोल इंजन तभी काम करते हैं जब इनकी जरुरत होती. उससे पहले इलेक्ट्रिक मोटर पर ही हाइब्रिड गाड़ियां दौड़ लगाती हैं.
बेहतर हाइब्रिड सिस्टम
हाइब्रिड गाड़ियों में एक शानदार सिस्टम दिया होता है जो कार को निर्देशित करता है कि कब कार को पैट्रोल इंजन का यूज करना है और कब इलेक्ट्रिक मोटर का. इसके साथ ही यह बात कार के स्पीड, बैटरी चार्जिंग लेवल और आपके ड्राइविंग स्किल पर भी निर्भर करता है.
इसके अलावा हाइब्रिड गाड़ियों को हल्वे वजन यानी लाइट वेट वाले चीजों से तैयार किया जाता है जिसकी वजह से कार लोगों को ज्यादा माइलेज प्रदान करने में सक्षम होती है. इसके साथ ही ये गाड़ियां डीजल कारों के मुकाबले बाजार में एक बेहतरीन विकल्प मानी जाती हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI