Toyota Fortuner जैसी बड़ी एसयूवी में क्यों नहीं मिलता सनरूफ, सामने आई बड़ी वजह
टोयोटा फॉर्च्यूनर एक बड़ी और प्रीमियम एसयूवी मानी जाती है. इस कार में सनरूफ नहीं ऑफर किया जाता है. सनरूफ वाली गाड़ियां नॉर्मल गाड़ियों से महंगी होती हैं. वहीं टोयोटा फॉर्य्चूनर पहले से ही महंगी है.
Sunroof in Toyota Fortuner: टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी बड़ी एसयूवी को देश के नेताओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है. लेकिन आपने नोटिस किया होगा टोयाटा फॉर्च्यूनर जैसी बड़ी गाड़ियों में सनरूफ नहीं मिलता है. इसके पीछे भी कारण है. टोयोटा फॉर्च्यूनर एक प्रीमियम एसयूवी में आती है. लेकिन इस एसयूवी में सनरूफ नहीं दिया जाता है. वहीं इस कार की कीमत भी काफी ज्यादा है. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों टोयोटा फॉर्च्यूनर में सनरूफ नहीं होता है.
क्या है कारण
दरअसल सनरूफ वाली गाड़ियों की कीमत नॉर्मल गाड़ियों से ज्यादा होती है. वहीं अब टोयोटा फॉर्च्यूनर पहले से ही एक प्रीमियम एसयूवी मानी जाती है जिसकी कीमत भी काफी ज्यादा है. इसीलिए कंपनी ने इस कार मे सनरूफ ऑफर नहीं किया है.
इसके अलावा टोयोटा फॉर्च्यूनर एक 7 सीटर कार मानी जाती है. ऐसे में अगर इस कार में सनरूफ दिया जाएगा तो सबसे पीछे बैठने वाले इंसान का सिर रूफ से टकरा जाएगा.
लोगों के लिए नहीं जरूरी सनरूफ
ज्यादातर भारतीय लोगों को कार के माइलेज इंजन और इंटीरियर फीचर्स से मतलब होता है. कई ऐसे लोग हैं जो सनरूफ को खास फीचर नहीं मानते हैं और बिना सनरूफ वाली गाड़ी को वरियता देते हैं. टोयोटा फॉर्च्यूनर में सनरूफ न देने का यह भी एक महत्वपूर्ण कारण माना जाता है. वहीं टोयोटा अब सनरूफ के अलावा बाकी अन्य फीचर्स पर ज्यादा फोकस कर रही है.
सेफ्टी है जरूरी
कई लोगों का मानना है कि कार में सनरूफ कार की सेफ्टी को कम कर देती है. वहीं रोलओवर की स्थिति में सबसे पहले सनरूफ टूटता है और यह लोगों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. हालांकि आजकल जो सनरूफ गाड़ियों में दिए जा रहे हैं वह सुरक्षा मानकों पर खरे उतरते हैं. साथ ही ये गाड़ी को और भी सेफ बनाने में मदद करते हैं. हालांकि ये सभी कारण एक संभावित कारण माने जाते हैं. टोयोटा की ओर से फॉर्च्यूनर में सनरूफ न देने के पीछे का कारण नहीं बताया गया है.
कितनी है कीमत
टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमतों की बात करें तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 33.44 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है. साथ ही इस कार में 5 दरवाजों के साथ एयरबैग और एडीएएस सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: 2024 Maruti Suzuki Dzire: सनरूफ के साथ दस्तक देगी मारुति सुजुकी की ये नई कार, मिलेगा 30 से भी ज्यादा का माइलेज