Disk Break in Two-Wheeler: क्यों होते हैं डिस्क ब्रेक में छेद, जानें आसान भाषा में
Disk Break vs Drum Break: ड्रम ब्रेक की तुलना में न केवल सुरक्षित मानी जाती है, बल्कि यह दिखने में भी ड्रम ब्रेक से बेहतर दिखती है. जिससे आपके वाहन का लुक और भी आकर्षक लगता है.
![Disk Break in Two-Wheeler: क्यों होते हैं डिस्क ब्रेक में छेद, जानें आसान भाषा में Why two wheeler disk break have so many wholes on it disk break good or bad Disk Break in Two-Wheeler: क्यों होते हैं डिस्क ब्रेक में छेद, जानें आसान भाषा में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/d13a6e954429a9dc415dbeb0347281791668761905724551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Disk Break in Vehicles: दो पहिया वाहन हो या चार पहिया, आजकल वाहन निर्माता कंपनियां सुरक्षा को लेकर ज्यादा फोकस कर रही हैं. यही वजह है कि अब ज्यादातर वाहनों में डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं. चार पहिया वाहनों में डिस्क ब्रेक के साथ अलॉय व्हील देखने को मिलता है, तो दोपहिया वाहनों में डिस्क ब्रेक में ही छेद देखने को मिलते हैं. आखिर इसकी वजह क्या है? हम आपको इसके पीछे के कारणों बताने जा रहे हैं.
बेहतर कंट्रोलिंग
डिस्क ब्रेक का सबसे अच्छा फायदा वाहन की कंट्रोलिंग का है और इसमें छेद इसलिए होते हैं. ताकि आपका दोपहिया वाहन पानी भरे गड्डों या नमी वाली जगह से निकलने के बाद ब्रेक को अंदर की तरफ सुखा पाए. अगर छेद नहीं होंगे तो अंदर हवा नहीं पहुंच पायेगी और नमी बनी रहेगी. जिससे ब्रेक जल्दी ख़राब होगा और ठीक से काम भी नहीं करेगा. ऐसी हालत में वाहन का बेलेंस बिगड़ना स्वाभाविक है.
सुरक्षा के लिए जरूरी
डिस्क ब्रेक ब्रेकिंग सिस्टम में ब्रेक लगाने पर ब्रेक पैड और ब्रेक प्लेट के बीच हुए घर्षण का नतीजा होता है, कि आपका वाहन रुक जाता है. आजकल हर जगह भीड़-भाड़ वाली स्थिति है. जिसमें बार-बार ब्रेक लगाने पर डिस्क प्लेट गरम होती रहती है. जिससे इसके टूटने या क्रेक होने के चांस बढ़ जाते हैं. छेद होने की वजह से प्लेट जल्दी ठंडी हो जाती है. अगर डिस्क प्लेट जल्दी ठंडी नहीं होगी तो किसी दुर्घटना की भी आशंका बन सकती है.
दिखने में अच्छी लगती है
डिस्क ब्रेक, ड्रम ब्रेक की तुलना में न केवल सुरक्षित मानी जाती है, बल्कि यह दिखने में भी ड्रम ब्रेक से बेहतर दिखती है. जिससे आपके वाहन का लुक और भी आकर्षक लगता है. इसलिए अब ज्यादातर लोगों की पसंद डिस्क ब्रेक होती जा रही है. साथ ही डिस्क ब्रेक का ड्रम ब्रेक की अपेक्षा मेंटिनेंस भी कम रहता है. इसमें बार-बार ब्रेक-शू बदलवाने जैसा कोई झंझट नहीं होता. केवल एक तय समय या सर्विसिंग के समय डिस्क ब्रेक आयल चेंज करवाना होता है, जो बहुत ही किफायती होता है.
यह भी पढ़ें :- नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में मिलेंगे ये फीचर्स हैं, भूल जाएंगे पुरानी क्रिस्टा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)