क्या भारत में लॉन्च होगा थ्री व्हीलर स्कूटर Peugeot Metropolis, आनंद महिंद्रा के ट्वीट से मिले संकेत
Peugeot Motocylces ने अगस्त 2018 में इस थ्री व्हीलर स्कूटर Metropolis को चीन में लॉन्च किया था. अब इसके भारत में आने के भी कयास लगाए जा रहे हैं.
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भारत में थ्री-व्हीलर स्कूटर लाने पर विचार कर रहे हैं. आनंद महिंद्रा के ट्वीट के जरिए इसका संकेत दिया है. महिंद्रा के स्वामित्व वाली Peugeot Metropolis के तीन पहिए वाले स्कूटर को चीन में पुलिस के काफिले में शामिल किया गया था. जिसके बाद महिंद्रा ने इसे भारत में भी लाने का इरादा किया है.
दरअसल महिंद्रा टू वीलर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ प्रकाश वाकणकर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने Peugeot Metropolis स्कूटर को चीन की ग्वांगडोंग पुलिस के काफिले में शामिल होने की जानकारी दी थी. इसके बाद आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को रिट्वीट किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रकाश वाकणकर से भारत में इसके किफायती वेरियंट को लेकर चर्चा की.
आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट
पोस्ट को रीट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा, "इस मॉन्स्टर ( Peugeot Motorcycles स्कूटर) से हमेशा प्यार रहा है. SWAT टीमों के लिए एक शानदार सवारी. अब हमें इसकी घरेलू टीम की जरूरत है और प्रकाश, भारत के लिए एक किफायती वेरियंट के बारे में क्या राय है?"
Have always loved this monster-The Metropolis-by Peugeot Motorcycles (a @MahindraRise Company)An awesome chariot for SWAT teams. Now we need its home team, the French Govt, to deploy it! @EmmanuelMacron ?And Prakash, what about a cost-effective variant for India? https://t.co/LoW5fhepEP
— anand mahindra (@anandmahindra) May 31, 2020
चीन में हुआ था लॉन्च
Peugeot Motorcycles ने अगस्त 2018 में इस थ्री व्हीलर स्कूटर Metropolis को चीन में लॉन्च किया था. इसके फ्रंट में दो वील्ज और रियर में एक वील दिया गया है. स्कूटर के फ्रंट में बड़ा ऐप्रन, ट्विन हेडलैम्प और Peugeot के लोगो के साथ ब्लैक कलर की विंड स्क्रीन भी लगी है.
भारत में लाने पर विचार
वहीं ऐसा माना जा रहा है कि महिंद्रा इस स्कूटर को भारत में लाना चाहती है. अगर ये भारत में लॉन्च होता है तो ये 400cc इंजन के साथ लॉन्च नहीं किया जाएगा. हालांकि कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन आनंद महिंद्रा के ट्वीट के बाद इसके भारत में आने के कयास लगाए जा रहे हैं.
फीचर्स
इस स्कूटर में 400cc PowerMotion LFE इंजन है, जो 35 bhp की पावर और 38 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. इस स्कूटर में दिए गए ब्रेकिंग सिस्टम को कॉन्टिनेंटल और निसिन ने संयुक्त रूप से डेवेलप किया है. मेट्रोपोलिस स्कूटर में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Bajaj Pulsar 150 Neon में अब मिलेगा काउल इंजन, लेकिन दाम में इजाफा, जानें क्या हैं नई कीमत ड्राइव करते समय आप भी क्लच का करते हैं बार-बार इस्तेमाल तो हो जाइये सावधान