Wings EV Robin: एमजी कॉमेट ईवी से भी सस्ती है ये इलेक्ट्रिक कार, डिजाइन और फीचर्स हैं बवाल
कंपनी अपनी एक नई माइक्रो इलेक्ट्रिक कार को पेश कर चुकी है जिसका नाम Wings EV Robin रखा गया है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.
Wings EV Robin: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ते डिमांड को देखते हुए ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां अब ईवी सेगमेंट पर ही फोकस कर रही हैं. बढ़ते पैट्रोल और डीजल के दामों को देखते हुए लोग भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना पसंद कर रहे हैं लेकिन कई बार बजट लोगों का साथ नहीं देता है. लेकिन अब आप भी आसानी से इलेक्ट्रिक कार को खरीद सकते हैं. दरअसल, यह इलेक्ट्रिक कार विंग्स ईवी कंपनी ने तैयार की है जिसका नाम रोबिन रखा गया है.
Wings EV Robin: खासियत
कंपनी अपनी एक नई माइक्रो इलेक्ट्रिक कार को पेश कर चुकी है जिसका नाम Wings EV Robin रखा गया है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. आप इसे बुक करने के लिए कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं.
इसके अलावा यह शहर के लिए एक परफेक्ट ईवी मानी जा रही है. कंपनी के अनुसार इस ईवी में एक लिथियम फेरस फॉस्फेट बैटरी पैक दिया हुआ है. ये ईवी एक बार फुल चार्ज पर करीब 90 किमी तक की रेंज प्रदान करती है. वहीं इस इलेक्ट्रिक कार को स्टैंडर्ड 15A पावर सॉकेट से चार्ज करने पर करीब 4.5 घंटों का समय लगता है. वहीं इसमें कंपनी ने 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी मुहैया कराई है.
क्या है कीमत
विंग्स ईवी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को तीन अलग-अलग वेरिएंट में उतारा है. इसमें ई, एस और एक्स जैसे वेरिएंट शामिल हैं. कीमतों की बात करें तो Wings EV Robin के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2 लाख रुपये तय की गई है. हालांकि इस वेरिएंट में कंपनी ने एसी की सुविधा नहीं दी गई है.
इसके अलावा कार के S वेरिएंट में कंपनी ने ब्लोअर दिया हुआ है और ये भी 90 किमी की रेंज देता है. इस वेरिएंट कि एक्स शोरूम कीमत 2.5 लाख रुपये रखी गई है. अब Wings EV Robin के X वेरिएंट की बात करें तो इस वेरिएंट कि एक्स शोरूम कीमत 3 लाख रुपये तय की गई है. वहीं इस वेरिएंट में एसी की सुविधा भी दी गई है.
MG Comet EV को मिलेगी टक्कर
आपको बताते चलें कि एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) को देश में लॉन्च किया था. इस कार 17.3 किलोवाट का बैटरी पैक दिया हुआ है जिसकी मदद से कार एक बार फुल चार्ज पर करीब 230 किमी की रेंज प्रदान करती है. इसकी बैटरी पर 8 साल की वारंटी भी मिल जाती है.
इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में 10.25 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललैंप और आई-स्मार्ट कनेक्ट तकनीक जैसे कई आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं. एमजी कॉमेट ईवी की एक्स शोरूम कीमत 6.99 लाख रूपये से शुरू होकर 9.53 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें: Car Theft Safety: गाड़ी चोरी करने के लिए चोरों ने निकाला ये नया तरीका, जानें क्या हैं बचने के उपाय