इस समय देश में ठंड ने लोगों की हालत खराब कर रखी है. इंसान तो इंसान गाड़ियां भी सर्दी की वजह से परेशान हो जाती है, सर्दी में गाड़ियों के स्टार्ट होने में कई बार दिक्कतें आती हैं जबकि फॉग की वजह से ड्राइव करने में भी मुश्किलें आती हैं. लेकिन अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए तो सर्दी में आपकी कार या बाइक परेशान नहीं करेगी. आइये जानते हैं सर्दी के मौसम में कैसे करें अपने वाहनों की देखभाल.
सबसे पहले बैटरी करें चेक
ठंड का असर सबसे ज्यादा गाड़ी की बैटरी पर पड़ता है. अगर बैटरी तीन साल या इससे ज्यादा पुरानी हो गई है तो नई बैटरी लगवा लें, या फिर एक बार मकैनिक से चेक करवा लें, क्योंकि तीन साल के बाद बैटरी में दिक्कतें आने लगती हैं. इसके अलावा यह भी देखें कि अगर बैटरी के टर्मिनल पर सफेद-पीला पाउडर जमा हो रहा है तो उसे हार्ड ब्रश से साफ करें, टर्मिनल पर ग्रीस न लगाएं.
इंजन ऑयल चेक करें
इंजन ऑयल को एक बार जरूर चेक करें, अगर कम हो तो टॉप-अप करा लें और अगर बहुत ज्यादा काला पड़ गया हो तो नया डलवा लें. साथ ही ऑयल फिल्टर नया लगवा लें. इसके अलावा मैकेनिक से इंजन की बेल्ट और हौज भी चेक करा लें.
एग्जॉस्ट सिस्टम की जांच करें
कार के एग्जॉस्ट सिस्टम को एक बार जरूर चेक करवा लें क्योंकि कार्बन मोनो ऑक्साइड या कार्बन डाइ ऑक्साइड के लीक होकर सिस्टम में रहने की संभावना तो नहीं है इससे इस समस्या का हल निकल जाता है. बता दें कि इन गैसों की थोड़ी सी भी मात्रा हानिकारक साबित हो सकती है. इसलिए प्राथमिकता के आधार पर यह काम करना चाहिए.
रेगुलर सर्विस बेहद जरूरी सर्विस पर दें ध्यान
जो लोग अपने गाड़ी की रेगुलर सर्विस नहीं कराते, उनकी गाड़ी ज्यादा दिक्कत करती है. खासतौर पर सर्दी में सुबह-सुबह गाड़ी स्टार्ट न होने की परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए एक भी सर्विस मिस न करें.
फॉग लाइट है असरदार
सर्दी के मौसम में अगर आप फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करते हैं तो ड्राइव करने में आपको दिक्कत नहीं होगी. सिंगल लेन में हमेशा लो-बीम पर ही ड्राइव करें ताकि सामने से आ रहे वाहन को दिक्कत न हो. कई बार यह देखा जाता है कि लोग हाई बीम पर ड्राइव करते हैं जिसकी वजह से सामने से आ रहे वाहन को कुछ दिखाई नहीं देता है और एक्सीडेंट होने की सम्भावना बढ़ जाती है.
घिसे टायर्स को तुरंत बदल लें
अगर आपकी गाड़ी के टायर्स घिस चुके हैं तो उनको तुरंत बदल लें, क्योंकि सर्दी के मौसम में नमी की वजह से ज्यादातर सड़कें गीली रहती हैं जिसकी वजह से घिसे टायर सही ग्रिप नहीं बना पाते और फिसलने का डर बना रहता है. इसके अलावा टायर्स में एयर प्रेशर सही रखें.
वाइपर्स
कार में वाइपर्स का सही होना बेहद जरूरी है. अगर वाइपर्स की ब्लेड घिस गई है तो चेंज करवा लें. इससे अगर बारिश होती है तो आपको दिक्कत नहीं होगी. वहीं, अगर वाइपर्स खराब हैं तो इससे विंडस्क्रीन को भी नुकसान पहुंच सकता है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI