How To Remove Fog From Windscreen: देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस सर्दी के मौसम में लोग घूमने का शौक रखते हैं. लेकिन इस मौसम में ट्रेवल करना इतना आसान नहीं होता, क्योंकि सर्दियों में विजिबिलिटी कम हो जाती है और गाड़ी के शीशों पर कोहरे के जम जाने से रास्ता साफ नजर नहीं आता है. इसके लिए बार-बार ड्राइवर को विंडस्क्रीन पर जमे कोहरे को साफ करना होता है.


गाड़ी से बार-बार उतरकर शीशों के कोहरे को साफ करने में लोगों का काफी समय जाता है. लेकिन आज हम आपको इस प्रॉब्लम का एक ऐसा सॉल्यूशन बता रहे हैं, जिससे विंडस्क्रीन पर जमा कोहरा केवल एक मिनट में साफ हो जाएगा और इसके लिए आपको गाड़ी से उतरना भी नहीं पड़ेगा.


सर्दियों में कैसे हटाएं शीशे पर जमा फॉग?


कार की विंडस्क्रीन पर जमे फॉग को हटाने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. ये स्टेप्स मैनुअल मोड में कार ड्राइव करने वालों के लिए हैं.



  • गाड़ी के शीशे से फॉग हटाने के लिए सबसे पहले गाड़ी को इनर सर्कुलेशन या आउटर सर्कुलेशन पर करना होगा. 

  • इसके बाद AC को ऑन करिए.

  • फिर गाड़ी के टेम्परेचर को थोड़ा हीटर की तरफ कर लीजिए.

  • इसके बाद गाड़ी में हवा को फुल मोड में कीजिए.

  • ऐसा करने से गाड़ी में न तो गर्मी लगेगी और न सर्दी. साथ ही विंडस्क्रीन पर जमा कोहरा भी केवल एक मिनट में हट जाएगा.


अगर आपकी कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा है तो इसके लिए सीधे आपको गाड़ी के टेम्परेचर को बढ़ाना होगा. इसके साथ ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली गाड़ियों में defogger मोड भी मौजूद होता है. इस प्रोसेस से आसानी से फॉग हटाया जा सकता है. गाड़ी पर जमने वाले कोहरे को साफ करना इसलिए भी जरूरी होता है जिससे किसी हादसे से बचा जा सके.


यह भी पढ़ें


Bullet 350 की राइवल, क्या Royal Enfield के बदले इन मोटरसाइकिल को खरीदने में है फायदा?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI