आजकल कम बजट की कारों में आपको शानदार फीचर्स मिल रहे हैं. कारों में आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा रहा है, जिसे आप एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से कनेक्ट कर सकते हैं. आप इसे वायरलैस कनेक्टिविटी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको यूएसबी केबल की जरूरत नहीं पड़ती है. आप ब्लूटूथ और वाईफाई से इसे कनेक्ट कर सकते हैं. आइये जानते हैं ऐसी 5 कारें जो कम कीमत में भी आपको ये शानदार फीचर दे रही हैं.
निसान मैग्नाइट- मैग्नाइट इस फीचर के साथ आने वाली सबसे पहली अफोर्डेबल कार में से एक है. इस कार में वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का ऑप्शन मिलेगा. इस कार में वायरलैस चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है जिसमें आपको यूएसबी केबल की जरूरत नहीं होती है. आपको टॉप वेरिएंट एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम में भी यह फीचर मिलेगा. मैग्नाइट की कीमत 5.59 लाख से 10 लाख के बीच है.
रेनॉल्ट काइगर- रेनॉल्ट काइगर में भी आपको ये फीचर मिलता है लेकिन इसके सिर्फ टॉप वेरिएंट आरएक्सजेड में ही ये फीचर दिया गया है. रेनॉल्ट काइगर की कीमत 5.45 लाख से शुरु होती है. इसके आरएक्सजेड वेरिएंट की कीमत 7.69 लाख रुपए है.
हुंडई वरना- ये सेडान सेगमेंट की एकमात्र कार है जो वायरलैस कनेक्टिविटी फीचर से लैस है. वरना के मिड वेरिएंट एस+ और एसएक्स वेरिएंट में वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के सिस्टम दिया गया है. एस+ वेरिएंट की कीमत 9.60 लाख से स्टार्ट होती है.
किया सोनेट- किया सोनेट में आपको वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले फीचर मिल रहा है. केवल एचटीके+ और एचटीएक्स वेरिएंट में आपको ये फीचर मिलेगा. इस वेरिएंट की कीमत 8.65 लाख रुपए है. वहीं सोनेट के टॉप एचटीएक्स+ और जीटीएक्स+ वेरिएंट में और एडवांस 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ मिल रहा है.
हुंडई आई20- आपको आई20 में के केवल मिड वेरिएंट स्पोर्टज़ में ही ये फीचर मिलेगा. इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. आई20 के टॉप वेरिएंट एस्टा और एस्टा (ओ) में एडवांस 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ मिल रहा है. आई20 स्पोर्ट्ज़ की कीमत 7.69 लाख से शुरू होती है.
ये भी पढ़ें: पहली बार खरीदने जा रहें हैं सेकेंड हैंड कार तो इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं होगा नुकसान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI