अगर आप 7 सीटर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और एक ऐसी कार खरीदना चाहते हैं जो माइलेज के मामले में भी दमदार हो, तो मार्केट में कई शानदार ऑप्शन्स मिल जाएंगे. भारत में ज्यादा माइलेज देने वाली कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. यही वजह है कि कार कंपनियां भी माइलेज पर सबसे ज्यादा फोकस करती हैं. आज हम आपको ऐसी टॉप 7 सीटर कारों की लिस्ट बता रहे हैं जो माइलेज में सबसे धांसू हैं. आइये जानते हैं ऐसे टॉप 5 मॉडल कौन से हैं.


1- ​रेनॉ ट्राइबर- माइलेज के मामले में सबसे दमदार कार है रेनॉ ट्राइबर. इस कार में आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाएगा. रेनॉ ने सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी ट्राइबर के साथ मार्केट में एक नया सेगमेंट क्रिएट किया है. इस कार में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 71bhp का पावर और 96Nm टॉर्क देता है. कार का इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है. कार का इंटीरियर और एक्टीरियर भी शानदार है. रेनॉ ने अपनी इस कार में सभी लेटेस्ट फीचर्स दिए हैं.


​2- महिंद्रा मराजो- साल 2018 में महिंद्रा ने अपनी एमपीवी मराजो कार को लॉन्च किया था. इस कार की कीमत मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा की रेंज के बीच है. इस कार में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन 121bhp का पावर और 300Nm टॉर्क जेनरेट करता है. मराजो का माइलेज 17.6 किलोमीटर प्रति लीटर का है.


​3- मारुति अर्टिगा- दमदार माइलेज के मामले में मारुति की पॉप्युलर कार अर्टिगा भी आगे है. सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 7-सीटर कारों में शामिल है आर्टिगा. इस कार में 1.5-लीटर K15B स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है जो 103bhp का पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में मिलती है. माइलेज की बात करें तो अर्टिगा 19.01 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 17.99 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है.


4- डैटसन गो प्लस- इंडियन मार्केट में डैटसन की 3 कार हैं. जिसमें रेडी-गो, गो और 7-सीटर एमपीवी गो प्लस जैसी कार शामिल हैं. डैटसन गो प्लस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5,000rpm पर 67bhp का पावर और 4,000rpm पर 104Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार का माइलेज भी शानदार है. आपको 19.44 किलामीटर प्रति लीटर का माइलेज डैटसन गो प्लस में मिलता है.


5- महिंद्रा TUV300- महिंद्रा की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में से एक है महिंद्रा TUV 300. ये कार 4-मीटर से छोटी एसयूवी है. TUV300 7-सीटर कार में 1.5-लीटर mHawk100 डीजल इंजन दिया गया है, जो 100bhp का पावर और 240Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन है. माइलेज के मामले में टीयूवी300 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI