अगर आप एक बड़ी और ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं तो 7 सीटर कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. हालांकि कई बार लोग सोचते हैं कि बड़ी कार कम माइलेज देगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है आपको मार्केट में ऐसी कई शानदार कार मिल जाएंगी जो माइलेज के मामले में भी दमदार हैं. भारत में खासतौर से माइलेज वाली कारों को लोग ज्यादा पसंद करते हैं. यही वजह है कि कंपनियां माइलेज पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही हैं. हम आपको ऐसी टॉप 7 सीटर कारों के बारे में बता रहे हैं जो आपको शानदार माइलेज भी देंगी. आइये जानते हैं.


1- महिंद्रा मराजो- दमदार 7 सीटर कार की लिस्ट में महिंद्रा मराजो का नाम भी शामिल है. इस एमपीवी कार को 2018 में लॉन्च किया गया था. इस कार में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है. इस कार का इंजन 121bhp का पावर और 300Nm टॉर्क जेनरेट करता है. मराजो माइलेज के मामले में भी दमदार है. ये कार 17.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.


2- ​रेनॉ ट्राइबर- रेनॉ ट्राइबर भी शानदार माइलेज कार है. इस कार में आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है. इस कार में 1.0-लीटर का 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 71bhp का पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है. ट्राइबर 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है. ये कार 18 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देती है.


3- ​मारुति अर्टिगा- मारुति की पॉप्युलर कार अर्टिगा भी काफी अच्छा माइलेज देती है. ये कार मारुति की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 7-सीटर कारों में शामिल है. आर्टिगा में 1.5-लीटर K15B स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103bhp का पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है. ये 4-स्पीड ऑटोमैटिक और 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है. इस कार का माइलेज 19.01 किलोमीटर प्रति लीटर का है.


4- डैटसन गो प्लस- डैटसन गो प्लस 19.44 किलामीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. 7-सीटर एमपीवी गो प्लस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5,000rpm पर 67bhp का पावर और 4,000rpm पर 104Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार का माइलेज भी काफी शानदार है.


5- महिंद्रा TUV300- ये कार सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में शामिल है. TUV 300 4-मीटर से छोटी एसयूवी है. इस कार में 1.5-लीटर mHawk100 डीजल इंजन है, जो 100bhp का पावर और 240Nm टॉर्क देता है. TUV 300 में 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. TUV 300 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI