Hyundai Motor जल्द ही अपनी दमदार नई 7-सीटर एसयूवी कार को भारत में उतार सकती है. खबरों की मानें तो कंपनी क्रेटा से प्रेरित एसयूवी ‘अलकाजार’ का 6 अप्रैल को ग्लोबल डेब्यू करेगी. कोरियाई कार निर्माता कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर 'आने वाले' मॉडल के रूप में इसकी जानकारी दी है. कंपनी काफी लंबे समय से इस 7-सीटर एसयूवी पर काम कर रही है. पिछले महीने कंपनी ने अलकाजार का ऐलान किया था. अब माना जा रहा है कि मिड अप्रैल से Hyundai Alcazar की प्री-बुकिंग भी शुरु हो सकती है.


Hyundai Alcazar का मतलब- आपको बता दें हुंडई की इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. एसयूवी कार Alcazar का स्पेनिश मतलब किला या महल होता है. खबरों की मानें तो Hyundai Alcazar का डिजाइन और स्टाइल Hyundai Creta जैसा हो सकता है. ये क्रेटा का लंबा और ज्यादा प्रीमियम वर्जन होगा. ऐसे में ये कार लग्जरी फीचर्स से लैस होगी.


लुक और फीचर्स- बात करें इस एसयूवी के लुक की, तो माना जा रहा है कि Alcazar में हाई माउंटेड एलईडी डीआरएलएस और स्प्लिट फ्रंट हेडलैंप होंगे. इसके अलावा क्रेटा से अलग फ्रंट मेन ग्रिल होगा. इसके बंपर स्पोर्टी लुक वाले हो सकते हैं. ये 5-सीटर क्रेटा से ज्यादा प्रीमियम लुक देगी. बात करें इसके फीचर्स की तो Hyundai Alcazar में क्रेटा एसयूवी से ज्यादा लग्जरी फीचर्स और इक्यूप्मेंट्स हो सकते हैं. इस नई कार ब्लूलाइन कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वेंटिलेटेड सीट्स होंगी. साथ ही फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ भी होगा. इसके अलावा सभी लग्जरी फीचर्स आपको इस कार में मिलेंगे.


इंजन और कीमत- माना जा रहा है रि नई 7-सीटर एसयूवी में क्रेटा वाला इंजन ही इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर GDI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. साथ ही क्रेटा के जैसे ही ट्रांसमिशन विकल्प हो सकते हैं. इस 7-सीटर प्रीमियर एसयूवी Alcazar की भीरत में कीमत 14 लाख से 20 लाख के बीच हो सकती है.


इन कारों से होगा मुकाबला- भारत में हुंडई की 7 सीटर Alcazar एसयूवी का मुकाबला Tata Safari, 7-सीटर एसयूवी Jeep Compass , MG Hector Plus और इस सेगमेंट की दूसरी 7 सीटर कारों से होगा.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI