पेट्रोल और डीजल की कीमतें देश में लगातार बढ़ती ही जा रही है. कई शहरों में तो कीमतें 100 रुपये प्रतिलीटर के काफी करीब पहुंचने लगी हैं. ऐसे में कार के माइलेज को लेकर चिंता होना बेहद लाजमी हो जाता है. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिससे आप काफी हद तक ईंधन बचा सकते हैं.
कार का माइलेज बढ़ाने के टिप्स
स्पीड का रखें ध्यान
अगर आप 40-50 kmph की रफ़्तार से किसी भी वाहन को चलाते हैं तो आपको बेस्ट माइलेज मिलती है. गाड़ी में बेवजह रेस देने से इंजन के साथ फ्यूल पर भी पड़ता है. इसलिए अच्छी माइलेज चाइये तो आपको बाइक की स्पीड 40-50 kmph रखें.
टायरों में हवा का सही प्रेशर होना बेहद जरूरी
कार का माइलेज बढ़ाने के लिए गाड़ी के टायरों में हवा का सही प्रेशर होना बेहद जरूरी है. टायर में अगर ज्यादा प्रेशर होगा तो इससे उनकी लाइफ कम होगी. टायर्स की कंडीशन भी अच्छी होनी चाहिए.
रेगुलर सर्विस
सर्विस रेगुलर कराने से इंजन एक दम दुरस्त रहता है, जिसकी वजह से परफॉरमेंस के साथ-साथ माइलेज पर भी अच्छा असर पड़ता है. इसलिए वाहन की सर्विस बिलकुल भी मिस न करें.
क्लच पर लगातार पैर रखकर कार ना चलाएं
क्लच पर लगातार पैर रखकर कार ना चलाएं. ऐसा करने से क्लच प्लेटें खराब हो सकती है. जरूरत हो तब ही क्लच पर पैर रखें. ड्राइविंग करते समय इन छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखें.
सही स्पीड पर सही गियर का इस्तेमाल करें
मैनुअल ट्रांसिमशन वाली कारों में गियर लगाते वक्त सही स्पीड पर सही गियर का इस्तेमाल करें. कार चलाने से पहले यूजर मैनुअल पढ लें. सही रफ्तार पर कौन सा गियर डालना है इसकी जानकारी होनी चाहिए.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI