(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अगर गाड़ी में नहीं करवाया ये काम तो चालान के लिए हो जाएं तैयार, पढ़ें पूरी खबर
अगर आपने अभी तक अपनी गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई है तो आपका 5500 रुपये का चालान कट सकता है. ऐसे में आज ही इसकी बुकिंग करवा लें.
अगर आप बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट यानी HSRP लगवाए बिना अपनी कार या बाइक सड़क पर लेकर निकल रहे हैं तो सावधान हो जाइए. क्योकिं कल यानी 15 अप्रैल को HSRP लगवाने की आखिरी तारीख निकल गई है. अब अगर आप नोएडा में रहते हैं और बिना इस नंबर प्लेट के आप सड़क पर निकल गए तो आपका 5500 रुपये का चालान कट सकता है.
इतने वाहनों में लगी HSRP
नोएडा में कुल 7.5 लाख वाहन रजिस्टर्ड हैं और इनमें से फरवरी के पहले हफ्ते तक सिर्फ 21 फीसदी वाहनों पर ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग पाई थी. नोएडा में इस अवधि तक 1.60 लाख वाहनों में ही ये नंबर प्लेट लगवाई गई थी.
चालान से ऐसे बचें
HSRP नहीं लगवाने से आपका अच्छा खासा चालान कट सकता है, लेकिन इससे बचने का एक तरीका है. अगर आप अभी तक HSRP नहीं लगवा पाए हैं तुरंत HSRP की बुकिंग कर लें और उसकी रिसिप्ट अपनी गाड़ी में ही रखें. जब भी आपका चालान हो इस रिसिप्ट को दिखा दें. HSRP की डिलीवरी नहीं होने तक आप चालान से बच सकते हैं. जाती आप जुर्माना देने से बच सकते हैं.
क्या है HSRP?
HSRP एक होलोग्राम स्टीकर है. इसमें व्हीकल के इंजन और चेसिस नंबर दर्ज होते हैं. इसे गाड़ी की नंबर प्लेट पर ऐसे चिपकाया जाता है कि ये फिर आसानी से नहीं हटती है. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को गाड़ी की सेफ्टी और सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है. इसे अलग तरीके से गाड़ी में फिट किया जता है.
ये भी पढ़ें
Car Tips: कार का AC चलाने से घट सकता है माइलेज, जानिए क्या है सच्चाई
Car Washing Tips: कोरोना काल में अपनी कार को ऐसे रखें साफ और सुरक्षित