Mahindra Thar: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी देखने को मिल रहा है, जिसमें महिला अपनी पानी पुरी वाली कार्ट को अपनी महिंद्रा थार से खींचकर ले जाती हुई दिख रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख ने भी ये वीडियो अपने एक्स प्लेटफार्म पर शेयर किया है.
दरअसल, वीडियो में दिखने वाली महिला मेरठ की तापसी हैं, जो अपने 'बीटेक पानी पुरी वाली" स्टार्टअप के चलते काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने घरेलू बाजार में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली ऑफ रोडर महिंद्रा थार खरीदी है, जिससे उन्हें अपनी पानी पुरी कार्ट को खींचने में भी मदद मिल जाती है. हालांकि इससे पहले वह इस काम को स्कूटर और बाइक से भी कर चुकीं हैं, लेकिन थार से ये बेहद आसानी से हो जाता है.
वीडियो शेयर कर बताया थार का मतलब
आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स(पहले ट्विटर) पर लिखा, “ऑफ-रोड गाड़ियां किस काम के लिए होती हैं? लोगों को उन जगहों पर पहुंचाने में मदद करने के लिए, जहां वे पहले नहीं जा पाए, लोगों को असंभव लगने वाली चीजों में मदद करें और खासतौर पर हम चाहते हैं, कि हमारी गाड़ियां लोगों को आगे बढ़ने और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करें. अब आप समझ ही गए होंगे मुझे ये वीडियो क्यों पसंद आया.
जल्द आ सकती है
महिंद्रा थार कि बात करें तो, इसे खरीदने के लिए 6-7 महीने से के आस पास तक का वेटिंग पीरियड देखने को मिलता है. घरेलू बाजार में इसे और ज्यादा एक्सेसिबल बनाते हुए इसके 2WD वेरिएंट को पेश करके एसयूवी लाइनअप का और ज्यादा विस्तार कर दिया. जबकि इसके 5-डोर वेरिएंट को भी कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. जिससे इसके जल्द आने कि उम्मीद कि जा रही है.
यह भी पढ़ें-
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI