Ola के इस प्लांट में महिलाओं के पास होगी पूरी जिम्मेदारी, होंगी 10 हजार भर्तियां
कंपनी ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग में महिलाओं की हिस्सेदारी 12 फीसदी है. महिलाओं को आर्थिक अवसर प्रदान करने के साथ उन्हें सक्षम बनाने से न केवल उनकी जिंदगी बदलाव आएगा बल्कि सोसायटी में भी सुधार होगा.
![Ola के इस प्लांट में महिलाओं के पास होगी पूरी जिम्मेदारी, होंगी 10 हजार भर्तियां Women will have full responsibility in Ola's Tamil Nadu plant, there will be 10 thousand recruitments for Aatmnirbhar Mahila Ola के इस प्लांट में महिलाओं के पास होगी पूरी जिम्मेदारी, होंगी 10 हजार भर्तियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/d9b520a69e5d743e59affd052e3bc8ef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिछले कुछ समय से ऑटो बाजार में धूम मचाने वाली कंपनी Ola Electric अब एक अच्छी पहल करने जा रही है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कंपनी अपने तमिलनाडु वाले प्लांट में 10 हजार महिलाओं को नौकरी देगी. यही नहीं सबसे खास ये है कि यहां सारी जिम्मेदारी महिलाओं की ही होगी. कंपनी के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल के मुताबिक इस प्लांट का संचालन महिलाएं ही करेंगी.
10 हजार महिलाओं को मिलेगी नौकरी
Ola के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत को आत्मनिर्भर महिला की जरूरत है. उन्होंने दावा किया है कि यह सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालित किया जाने वाला दुनिया का एकलौता मोटर व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होगा. इसमें करीब 10 हजार महिलाओं को नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक अवसर उपलब्ध करने के और अधिक समावेशी वर्कफोर्स तैयार करने की दिशा में ये हमारा पहला कदम है. कंपनी की तरफ से बताया गया कि इन महिलाओं के कोर मैन्युफैक्चरिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए कंपनी ने अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट किया है. महिलाएं प्लांट में बनने वाले हर वाहन के लिए जिम्मेदार होंगी.
'वर्कफोर्स में महिलाओं की हिस्सेदारी जरूरी'
भाविश अग्रवाल ने कहा कि सिर्फ महिलाओं को वर्कफोर्स में समान मौका मिलने से देश की GDP में 27 फीसदी की वृद्धि हो सकती है. उन्होंने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग में महिलाओं की हिस्सेदारी सबसे कम 12 फीसदी है. महिलाओं को आर्थिक अवसर प्रदान करने के साथ उन्हें सक्षम बनाने से न केवल उनकी जिंदगी बदलाव आएगा बल्कि उनके परिवार और सोसायटी में भी सुधार होता है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत को दुनिया में मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए हमें महिलाओं को वर्कफोर्स में शामिल करने और उनकी स्किल्स को बढ़ाना चाहिए.
10 लाख की क्षमता से होगा प्रोडक्शन
बता दें कि Ola ने साल 2020 में तामिलनाडु में अपने पहले ईलेक्ट्रिक स्कूटर प्लांट पर 2,400 करोड़ के इन्वेस्टमेंट का ऐलान किया था. कंपनी ने कहा कि शुरुआत में 10 लाख सालाना की क्षमता के साथ प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा. वहीं बाजार की डिमांड के हिसाब से इसे बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें
TVS अपने पुराने मॉडल को नए अवतार में करेगी पेश, 125cc सेगमेंट में इन बाइक्स से होगा मुकाबला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)