नई दिल्ली: कोरोना काल में इलेक्ट्रिक कार और बाइक की मांग में तेजी आई है. कंपनियां भी अपनी गाड़ियों के दाम घटा रही हैं. इसी बीच भारत में दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक/मोपेड लॉन्च की गई है. Detel इंडिया ने एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है जिसकी कीमत महज 19,999 रुपये है. दावा किया जा रहा है कि इस बाइक पर सफर करना काफी सस्ता साबित होगा.
ये हैं फीचर्स
Detel Easy इलेक्ट्रिक बाइक तीन कलर ऑप्शन जेट ब्लैक, पर्ल व्हाइट और मैटेलिक रेड के साथ मार्केट में उतारी गई है. इसमें सामान रखने के लिए आगे एक बास्केट भी दी गई है. इसके अलावा पीछे बैठने वाले के लिए सीट पर सपोर्ट भी दिया गया है. इसकी सीट की खासियत ये है कि इसे अपने हिसाब से सेट किया जा सकता है.
एक बार चार्ज करने पर चलेगी 60 किमी
इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 250W की क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जिसमें 48V की क्षमता की 12AH LiFePO4 बैटरी का यूज किया गया है. दावा किया जा रहा है कि ये बाइक/मोपेड एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर तक चलेगी. हालांकि इसे चार्ज करने में सात से आठ घंटे का समय लगेगा. इस बाइक/मोपेड की टॉप स्पीड 25 kmph है. इसके लिए RC और लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ये भी पढ़ें
होंडा के ये दो स्कूटर्स हुए महंगे, सुजुकी और यामाहा को देते हैं चुनौती
बारिश के दौरान टू-व्हीलर चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, हो सकता है नुकसान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI