Volvo New Electric Car: भारत में वॉल्वो की गाड़ियों को लेकर लोगों में दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. ऐसा वॉल्वो की पिछले साल की ग्रोथ रिपोर्ट को देखकर समझा जा सकता है. पिछले साल 2023 में जनवरी से सितंबर तक वॉल्वो की गाड़ियों की सेल में 40 फीसदी की बढ़त हुई. लेकिन यहां दिसचस्प बात ये है कि इसकी बिक्री में बढ़त वॉल्वो की ईवी गाड़ियों की वजह से हुई है. इसकी को देखते हुए स्वीडन की ये कार निर्माता कंपनी अपने सभी मॉडल को साल 2030 तक इलेक्ट्रिक करने जा रही है.


वॉल्वो कार करेगी ईवी गाड़ियों पर फोकस


वॉल्वो कार इंडिया की MD ज्योति मल्होत्रा ने एबीपी से बातचीत में बताया कि 'अब लग्जरी कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर फोकस करने जा रही हैं और उनके कस्टमर भी ईवी पर शिफ्ट हो रहे हैं. वॉल्वो की कार में XC60 उनका बेस्ट मॉडल है. वहीं XC40 रिचार्ज और C40 रिचार्ज, ये सभी मिलकर, भारत में लग्जरी ईवी स्पेस में 22 से 23 फीसदी मार्केट शेयर रखते हैं'.




भारत में वॉल्वो की ईवी का जलवा


कार निर्माता कंपनी ने XC40 रिचार्ज सिंगल मोटर को हाल ही में भारतीय बाजार में उतारा था. वहीं पिछले साल C40 रिचार्ज को लॉन्च किया था. मल्होत्रा ने बताया कि 'देखा जाए तो कार खरीदने वालों में हर तीन में से एक व्यक्ति इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चयन कर रहा है. वहीं युवाओं में लग्जरी गाड़ियों के क्रेज के साथ ही ईवी को लेकर भी दिलचस्पी बढ़ती जा रही है'.


EX30 अगले साल होगी लॉन्च


मल्होत्रा ने आगे बताया कि 'हम अगले साल EX30 की रेंज को आगे बढ़ाने जा रहे हैं. अगर भारत में इस कार को लाने को लेकर बात की जाए, तो EX30 ज्यादा से ज्यादा खरीदारों के लिए मार्केट में लाई जाएगी'. कंपनी की ओर से कहा गया कि 'हम ग्लोबली EX30 को लाने की प्रोसेस पर ध्यान दे रहे हैं और हम कोशिश कर रहे हैं कि इस काम को जल्द से जल्द किया जा सके'.


ये भी पढ़ें


MG Gloster: एमजी मोटर ने लॉन्च किया ग्लॉस्टर का स्नोस्टॉर्म और डेजर्टस्टॉर्म एडिशन, जानें कीमत और खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI