Bajaj Freedom 125: बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 बनी है. ये बाइक केवल भारत में नहीं, बल्कि दुनिया के और छह देशों में बिकने के लिए जाने वाली है. लेकिन, शुरुआत में इस बाइक की इंडियन मार्केट में पकड़ बनाने की तैयारी है. बजाज की ये बाइक देश के साथ-साथ विदेश में भी अपना परचम लहराना चाहती है.


पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125


बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 को 5 जुलाई को लॉन्च किया. इस बाइक की लॉन्चिंग केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में की गई. बजाज फ्रीडम 125 के लॉन्च होने से अब लोगों के पास बाइक में पेट्रोल के अलावा सीएनजी का ऑप्शन भी आ गया है.


इन छह देशों में जाएगी फ्रीडम 125


बजाज ऑटो के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा का कहना है कि हमारा सबसे पहले फोकस भारत पर ही होगा, जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा बाजार है. राकेश शर्मा ने CNG रीफ्यूलिंग के लिमिटेड ग्लोबल नेटवर्क को देखते हुए कहा कि इस तरह के देशों में अभी कुछ ही हैं, जिनमें मिस्र, तंजानिया, पेरू, कोलंबिया, बांग्लादेश और इंडोनेशिया हैं.


राकेश शर्मा ने आगे कहा कि एक बार हमने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत बना लिया, फिर हम इन देशों में एक्सप्लोर करने की शुरुआत करेंगे. बजाज ऑटो का ये प्लान केवल CNG सेगमेंट की बाइक के लिए ही है. बजाज थ्री-व्हीलर रेंज में पहले से ही बाइ-फ्यूल ऑप्शन के साथ में मॉडल बेच रही है और इन वाहनों के मिस्र के मार्केट में भी जाने की संभावना है.


Bajaj कर रही जबरदस्त प्रोडक्शन


बजाज ऑटो देश में इस बाइक की रेंज बढ़ाने का प्रयास कर रही है. कंपनी का फोकस शुरुआत में उन राज्यों पर है, जहां सीएनजी नेटवर्क की पकड़ मजबूत है. इन राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल हैं. बजाज अभी शुरुआती 2-3 महीनों में इस सीएनजी बाइक के 10 हजार मॉडल तैयार करने वाली है. वहीं इस वित्त वर्ष 2024-25 के आखिर तक कंपनी की कोशिस 30 हजार से 40 हजार यूनिट्स का प्रोडक्शन करने की होगी.


बजाज का नाम भारत के सबसे बड़े टू-व्हीलर एक्सपोर्टर की लिस्ट में आता है. कंपनी अपने टू-व्हीलर की सेल का 30 से 40 फीसदी भाग एक्सपोर्ट करती है. बजाज ऑटो ने टू-व्हीलर सेगमेंट में विदेशी बाजार में खूब नाम कमाया है. अब इस सीएनजी बाइक को भी बजाज विदेशी बाजार में उतारने की तैयारी में है.


ये भी पढ़ें


Top 10 SUV in June 2024: भारत में इन दस SUVs का छाया क्रेज, जून की सेल्स में नंबर वन बनी ये कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI