World Motorcycle Day 2020: अगर बाइक से लंबे सफर पर निकल रहे हैं तो साथ रखें ये जरूरी सामान
अक्सर लोग बाइक चलाने के लिए सिर्फ हेलमेट को ही जरूरी समझते हैं लेकिन इसके अलावा भी बाइकर के लिए चीजें जरूरी होती हैं. आइए जानते हैं वो कौनसा जरूरी सामान है.
![World Motorcycle Day 2020: अगर बाइक से लंबे सफर पर निकल रहे हैं तो साथ रखें ये जरूरी सामान World Motorcycle Day 2020: Keep these important accessories with you while riding a bike World Motorcycle Day 2020: अगर बाइक से लंबे सफर पर निकल रहे हैं तो साथ रखें ये जरूरी सामान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/21151741/WhatsApp-Image-2020-06-19-at-9.24.43-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: फादर्स डे और योग दिवस के साथ-साथ वर्ल्ड मोटरसाइकिल डे भी है. बाइक चलाने के शौकीन लोग आज के दिन अपनी बाइक पर लंबे सफर के लिए निकल पड़ते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते इस बार लोग बाइक से लंबा सफर करने से बच रहे हैं. वहीं अगर आप आम दिनों में बाइक पर लॉन्ग ड्राइव के लिए निकल रहे हैं तो आपके पास कौन-कौनसी जरूरी चीजें होनी चाहिए.
राइडिंग सूट
बाइक पर लॉन्ग ड्राइव कर समय सिर्फ हेलमेट पहनना ही काफी नहीं होता है. खुद को बचाने के लिए राइडिंग जैकेट और पैंट भी होना जरूरी होता है. जैकेट पहनने से राइडर की सेफ्टी तो होती ही बल्कि उसमें अलग तरह का कॉन्फिडेंस भी आता है. साथ ही साथ राइडिंग सूट काफी स्टाइलिश लुक्स भी देता है.
फेस मास्क
फेस मास्क राइडर को सफर के दौरान उड़ने वाली धूल मिट्टी से बचाता है और इससे चेहरे को सुरक्षा भी मिलती है. बाइक चलाते वक्त अक्सर आंख में धूल के कण जाने का खतरा रहता है ये मास्क कई तरह की परेशानियों से बचाता है.
हेलमेट
बाइक चलाते समय एक राइडर के लिए हेलमेट सबसे ज्यादा जरूरी है. हेलमटे एक्सीडेंट के वक्त राइडर की जान बचाने में सबसे ज्यादा सहायक होता है. चालान से बचने के लिए लोग अक्सर सस्ता हेलमेट खरीद लेते हैं जो बिल्कुल सुरक्षित नहीं होता. हमेशा आईएसआई मार्क वाला हेलमेट ही इस्तेमाल करें.
ग्लॉव्स
राइडिंग के दौरान एक बाइकर के लिए ग्लॉव्स भी बेहद जरूरी होते हैं. इससे बाइकर के हाथों को सुरक्षा मिलती है. ग्लॉव्स से हाथों की ग्रिप भी अच्छी रहती है.
ये भी पढ़ें
Royal Enfield ने महिलाओं की सेफ्टी के किये पेश किये राइडिंग गियर्स, जानें क्यों जरूरी हैं इन्हें पहनना गर्मी में अपनी बाइक या स्कूटर की ऐसे करें देखभाल, नहीं होगी ब्रेकडाउन की समस्या![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)