Upcoming Bikes in India: दुनियाभर में मोटरसाइकिल को लेकर लोगों में एक अलग ही क्रेज नजर आता है. मोटरसाइकिल को लेकर युवाओं में भी एक अलग ही जोश देखने को मिलता है. मोटरसाइकिल आज केवल लोगों के लिए एक शौक नहीं, बल्कि उनकी रोजाना की जरूरत भी बन चुकी है. लोग अपने कई कामों को पूरा करने के लिए बाइक्स का इस्तेमाल करते हैं.
मार्केट में धूम मचाएंगी ये बाइक
भारत में कई ब्रांड्स की बाइक बाजार में धूम मचा रही हैं और आने वाले समय में कई और पावरफुल बाइक मार्केट में पेश होने वाली हैं. इन बाइक्स की लिस्ट में कावासाकी और टीवीएस के मॉडल शामिल हैं. ये बाइक ऑफ-रोड और ऑन-रोड दोनों मोड के साथ मार्केट में आने वाली हैं.
स्काउट बॉबर 60 (Scout Bobber 60)
स्काउट बॉबर 60 में 1000 cc, लिक्विड कूल्ड V-ट्विन का इंजन लगा मिलेगा, जिससे 5,000 rpm पर 88 Nm का टॉर्क जेनेरेट होगा. इस बाइक में 6-स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन लगा मिल सकता है. इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपिसिटी 12.5 लीटर है. इस बाइक की कीमत 12 लाख रुपये के करीब हो सकती है. अगले महीने जुलाई 2024 में इंडियन स्काउट बॉबर 60 के लॉन्च होने की संभावना है.
टीवीएस जेपेलिन आर (TVS Zeppelin R)
टीवीएस जेपेलिन आर के इसी महीने 29 जून को भारतीय बाजार में दस्तक देने की उम्मीद है. इस बाइक में 220 cc का इंजन लगा मिल सकता है, जिससे ये बाइक 44 kmplका माइलेज दे सकती है. ये बाइक 130 kmph की टॉप-स्पीड प्राप्त कर सकेगी. टीवीएस की इस बाइक की कीमत की बात करें, तो इस बाइक की प्राइस 1.5 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
कावासाकी Z400 (Kawasaki Z400)
कावासाकी मार्केट में हैवी बाइक्स लाने के लिए जानी जाती है. वहीं अब बाइक निर्माता कंपनी एक और दमदार बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है. कावासाकी Z400 इसी साल भारतीय बाजार में कदम रख सकती है. इस बाइक के नवंबर महीने में आने की उम्मीद है.
कावासाकी Z400 में 399 cc का इंजन लगा मिल सकता है. ये बाइक 26 kmpl का दमदार माइलेज दे सकती है. साथ ही ये बाइक 112 kmph की टॉप-स्पीड तक जा सकती है. कावासाकी की बाइक की कीमत की बात करें, तो ये बाइक चार लाख रुपये की कीमत के साथ मार्केट में पेश हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Renault Austral E-Tech: रेनॉ की ऑस्ट्रल ई-टेक हाइब्रिड भारत आएगी? इनोवा को देती है कड़ी टक्कर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI