Upcoming SUV: सब-4 मीटर SUV सेगमेंट आने वाले दिनों में काफी बड़ा होने वाला है. हालांकि इस सेगमेंट में बहुत कंप्टीशन है लेकिन इसके बाद भी कई ब्रांड मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए इस सेगमेंट में उतरने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रेंच ऑटोमेकर, Citroen 2022, अमेरिकी एसयूवी निर्माता, जीप और चेक रिपब्लिक की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा आने वाले कुछ वर्षों में भारत में इस सेगमेंट की SUV उतारने पर विचार कर रही हैं.
जीप कॉम्पैक्ट एसयूवी
- कंपनी एक नई सब-4 मीटर एसयूवी तैयार कर रही है जिसको 2023-24 में लॉन्च किया जा सकता है.
- यह अपने सेगमेंट का पहला मॉडल हो सकता है, जिसमें AWD सिस्टम होगा.
- नया मॉडल Groupe PSA के CMP (कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा, जो आगामी Citroen C21 को भी रेखांकित करेगा.
- एसयूवी 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा ऑपरेट होगी जिसका पावर आउटपुट 130bhp के करीब होगा.
स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी:
- स्कोडा, भारत में एक नई सब-फोर मीटर एसयूवी की तैयारी कर रही है.
- मीडिया रिपोट्स के मुताबिक नए मॉडल को स्कोडा नेमप्लेट के तहत बेचा जाएगा.
- कंपनी कि नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है.
- नया मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा ऑपरेट होने की संभावना है.
सिट्रोएन सी3:
- सिट्रोएन मेड-इन-इंडिया सब-4 मीटर एसयूवी सिट्रोएन सी3 जल्द लॉन्च करेगी. इसे सी 21 कोडनम दिया गया है.
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिट्रोएन सी3 सितंबर में लॉन्च हो सकती है.
- इस एसयूवी का मुकाबला टाटा नेक्सॉन, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू जैसी कारों से होगा.
- एसयूवी को अत्यधिक स्थानीयकृत सीएमपी (कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर डिजाइन और विकसित किया जाएगा.
- Peugeot के CMP प्लेटफॉर्म का ही ये एक सिंप्लिफाइड एडिशन है जो 208 हैचबैक को रेखांकित करता है.
- यह प्लेटफॉर्म एसयूवी, सेडान और हैचबैक सहित कई कारों पर इस्तेमाल किया जाता है.
- यह प्लेटफॉर्म कई पावरट्रेन विकल्पों जैसे कि हाइब्रिड, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक के साथ कंपैटिबल है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन सभी गाड़ियों की एक्सपेक्टेड प्राइज़ 7 लाख रुपये से 11 लाख रुपये तक होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें:
वाहन चालकों को बड़ी राहत! जब्त वाहनों पर नहीं देना होगा कस्टडी और पार्किंग चार्ज
कोरोनाकाल में ऑटो इंडस्ट्री ने पकड़ी रफ्तार, जानें किस कंपनी की बिक्री में हुआ कितना इजाफा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI