नोएडा में रहने वाले मनीष वैसे तो अपनी कार को रेगुलर इस्तेमाल करते हैं लेकिन कोराना में वर्क फ्रॉम होम की सुविधा मिलने के बाद कार का यूज एकदम कम हो गया. एक दिन मनीष किसी काम से बाहर निकले लेकिन कार की चाभी कार में ही रह गयी. मनीष ने तुरंत कार इंश्योरेंस कंपनी को कॉल किया तो पता चला कि अगर कार की खो जाये या कार में रह जाये तो इसका कवर होता है लेकिन मनीष ने उस ऑप्शन को नहीं लिया था इसलिये उनको इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा. बाद में मनीष ने अपनी पॉलिसी में चाभी वाले ऑप्शन को एड कराया.


कई बार कार इंश्योरेंस पॉलिसी में बहुत सारे बेनिफिट होते हैं और हम उन ऑप्शन्स को नहीं लेते हैं. लेकिन हमेशा याद रखें कि कार इंश्योरेंस खरीदते वक्त एजेंट से सारे ऑप्शन पूछें ताकि जो आपको जरूरी लगे उसे अपनी पॉलिसी में एड करा सकें. हालांकि ज्यादा ऑप्शन लेने से प्रीमियम थोड़ा महंगा हो जाता है लेकिन कई बार ये कवर बेहद काम भी आते हैं. आज हम आपको बतायेंगे कि हाल में कौन से नये कवर हैं जो लोग कार इंश्योरेंस में ले रहे हैं और ये कवर बेहद काम के हैं.ठ

24x7 रोड अस्सिटेंस- पहले कार अगर कहीं ब्रेक डाउन हो जाती थी तो उसका इंश्योरेंस कंपनी कोई कवर या सपोर्ट नहीं देती थी. लेकिन अगर आपने 24x7 रोड अस्सिटेंस का कवरेज लिया है तो रात या दिन में किसी भी वक्त और इंश्योरेंस के ज्योग्रोफिकल एरिया ( देश के बाहर कवर नहीं) के अंदर कार इंश्योरेंस कंपनी रोड साइड असिस्टेंस देगी. कार के ब्रेक डाउन होने पर इंश्योरेंस कंपनी कार को सबसे पास वाले सर्विस सेंटर पर ड्रॉप करेगी. ये एक अच्छा कवर है जिससे आप कार को कभी भी ले जा सकते हैं और कार के ब्रेक डाउन होने पर इंश्योरेंस कंपनी उसका ख्याल रखेगी.

पिछले कुछ सालों में कार इंश्योरेंस में कुछ नये कवर जोड़े हैं जिसमें इंजन की सेफ्टी, बारिश में वाहन का डूब जाना या फिर इलेक्ट्रॉनिक पैनल में खराबी आ जाने जैसे रिस्क कवर होते हैं. कार इंश्योरेंस में ऐसे में प्रोविजन है आप पॉलिसी में ये भी सलेक्ट कर सकते हैं कि अगर आप लंबे टाइम तक कार यूज नहीं करते तो उस टाइम पीरियड के लिये पॉलिसी बंद कर सकते हैं और इस दौरान पॉलिसी कार चोरी के जोखिम को कवर करती रहेगी. खासतौर पर बारिश में कार डूब जाना या किसी वजह से कार में पानी भर जाना इसका कवर लेना भी आजकल जरूरी हो गया है. पिछले कुछ सालों में रिहाइशी इलाकों में भी बाढ़ का पानी आ जाता है या तेज बारिश की वजह से जलभराव हो जाता है और कार में पानी चला जाता है.

कार इंश्योरेंस में क्या कवर नहीं


· अगर आपने एक्सीडेंट के वक्त शराब पी रखी है  कार इंश्योरेंस पॉलिसी भुगतान नहीं करती
· अगर बिना लाइसेंस कार चला रहे हैं और फिर कोई एक्सीडेंट होता है तो कवर नहीं होती
· इस्तेमाल करने की वजह से कार के पार्ट्स में आयी खराबियों को कवर नहीं करती. जैसे कार की बैटरी और टायर बदले जाते हैं या कोई और मेंटिनेंस से जुड़ा काम आप कराते हैं तो ये कवर में शामिल नहीं होता
· वॉर या न्यूक्लियर अटैक के हालात में हुआ डैमेज कवर नहीं होता


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI