Tips for Proper Tyre Care: क्या आपकी बाइक के टायर आए दिन पंचर होते रहते हैं. वैसे तो पंचर के कई कारण हो सकते हैं लेकिन कई बार यह राइडर की गलतियों की वजह से भी होता है. आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो राइडर आम तौर पर करते हैं. इन गलतियों की वजह से बार-बार टायर पंचर होता है.
हाई स्पीड
- हाई स्पीड से टायर्स को बहुत नुकसान पहुंचाती है.
- तेज स्पीड में बाइक चलाने पर सड़क और टायर्स के बीच ज्यादा घर्षण होता है.
- इस घर्षण की वजह से टायर्स गर्म हो जाते हैं. इसकी वजह से टायर पंचर होने के चांस बढ़ जाते हैं.
- बाइक के टायर्स में नाइट्रोजन गैस भरवाएं. इससे टायर्स पूरी तरह से ठंडे रहते हैं और जल्दी घिसते नहीं है.
टायर प्रेशर
- बाइक के टायर में एयर प्रेशर हमेशा मेनटेन रखना चाहिए.
- एयर प्रेशर कम होने से टायर आम नुकीली चीजों से भी पंचर हो जाता है और जल्दी ही घिसता भी है.
- इसलिए टायर का एयर प्रेशर हमेशा मेंटेन रखें इससे लंबी दूरी तक बाइक को बिना किसी टेंशन के चला सकते हैं.
सॉफ्ट ब्रेकिंग
- अचानक और प्रेशक के साथ ब्रेक न लगाएं. इसकी वजह से टायर जल्दी घिसते हैं.
- टायर अगर ज्यादा घिस जाए तो आसानी से पंचर हो जाता है.
- सड़क पर बाइक चलते समय हमेशा सॉफ्ट ब्रेकिंग करनी चाहिए.
कवर
- बाइक को खुले में पार्क करने से बचें.
- ज्यादा सर्दी और ज्यादा गर्मी का टायर पर असर पड़ता है जिससे इसकी ट्यूब खराब हो सकती है.
- बाइक को जब भी बाहर पार्क करें तो इस पर कवर जरूर लगा दें.
यह भी पढ़ें:
Bike Riding Tips: छोड़ दें बिना क्लच दबाए ब्रेक लगाने की आदत, बाइक में आ सकती हैं ये दिक्कतें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI