ये है दुनिया की सबसे छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
Wuling Nano EV कंपनी ने IP67 लिथियम-आयन बैटरी यूज की है जो कि 28kWh की है. ये छोटी कार एक बार चार्ज करने पर 305 किमी तक चलती है. इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं.
चीन की ऑटो कंपनी वूलिंग होंगगुआंग ने दुनिया की सबसे छोटी और बहुत सस्ती इलेक्ट्रिक कार को अपने घरेलू बाजार में उतारा है. Nano EV के नाम से लॉन्च की गई इस कार की कीमत 20,000 युआन यानी करीब दो लाख 30 हजार रुपये तय की गई है. इस कार से पहली बार 2021 तियानजिन इंटरनेशनल ऑटो एक्सपो में पर्दा उठा था. पेश किया था. Wuling कंपनी पिछले साल ही बाजार में आई है और आते ही इसने मार्केट में धूम मचा दी है.
ये हैं फीचर्स
Wuling Nano EV में EBD, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ABS ब्रेक के साथ स्पीड अलर्ट सिस्टम दिया गया है. साथी ही इस छोटी कार में रिवर्सिंग कैमरा, टायर प्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम, एयर कंडीशनिंग, कीलेस एंट्री सिस्टम, एलईडी हेडलाइट्स, 7 इंच की डिजिटल स्क्रीन और टीलेमौटिक्स सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
100 kmph है टॉप स्पीड
इस छोटी Nano में सिर्फ दो ही सीट दी गई हैं. इस कार की लंबाई 2,497 मिमी, चौड़ाई 1,526 मिमी और ऊंचाई 1,616 मिमी है. इसके अलावा कार में 1,600 मिमी का व्हीलबेस भी दिया है. इस कार में 33 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 85 एनएम का मैक्सीमम टॉर्क जेनरेट करती हैं. इसकी टॉप स्पीड 100 kmph है.
इतनी देर में होती है फुल चार्ज
Wuling Nano EV कंपनी ने IP67 लिथियम-आयन बैटरी यूज की है जो कि 28kWh की है. ये छोटी कार एक बार चार्ज करने पर 305 किमी तक चलती है. वहीं ये ईवी कार 220 वोल्ट के घरेलू सॉकेट से 13.5 घंटे में पूरी चार्ज होती है, जबकि 6.6KW AC चार्जर से चार्ज होने में इसे 4.5 घंटे का वक्त लगता है.
ये भी पढ़ें
Kia Seltos ने इस बेस्ट सेलिंग SUV को छोड़ा पीछे, इतनी यूनिट्स बेचकर बनी नंबर-1
Tata Punch के लिए हो जाइए तैयार! आज भारत में लॉन्च होगी ये मोस्ट अवेटेड माइक्रो एसयूवी