X-Trail Review: देखिए 2022 निसान एक्स-ट्रेल ई-पावर का फर्स्ट लुक रिव्यू
निसान मोटर्स अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है, कंपनी ने सबसे महत्वपूर्ण एक्स-ट्रेल इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश कर दिया गया है. देखें फर्स्ट लुक रिव्यू-
![X-Trail Review: देखिए 2022 निसान एक्स-ट्रेल ई-पावर का फर्स्ट लुक रिव्यू X Trail Review See the first look review of Nissan X Trail electric SUV X-Trail Review: देखिए 2022 निसान एक्स-ट्रेल ई-पावर का फर्स्ट लुक रिव्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/21/ec4e8444990858f9c327d0b3944ac6001666364591465456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nissan Motors: निसान मोटर्स भारतीय बाजार के लिए कुछ बड़े लॉन्च करने की योजना बना रही है. लेकिन इनमें सबसे महत्वपूर्ण एक्स-ट्रेल एसयूवी है क्योंकि इसे भारतीय बाजार के लिए कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में पेश कर दिया गया है. हमने इस अनवील कार्यक्रम में इस बड़ी एसयूवी को जानने के लिए इस कार के साथ कुछ समय बिताया. इस कार का अभी हमारी सड़कों के लिए परीक्षण किया जाएगा और अगले साल इसके लॉन्च होने की उम्मीद है. यह एक दिलचस्प पावरट्रेन के साथ स्कोडा कोडिएक और हुंडई टक्सन को टक्कर देने के लिए बनाई गई एक प्रीमियम लग्जरी एसयूवी है.
कैसा है लुक?
एक्स-ट्रेल काफी बड़ी एसयूवी है, जो निसान के डिजाइन के अनुसार एक प्लस साइज की एसयूवी है. लेकिन यह सिर्फ़ बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी काफी बड़ी है. फ्रंट-एंड में एक बड़ा डीआरएल है जो फॉग लैंप से अलग है जबकि इसमें बड़ा ग्रिल भी दिया गया है. मोटी क्लैडिंग के साथ एसयूवी का डिजाइन काफी आकर्षक है.
इंटीरियर
इसका इंटीरियर बेहद खास है जिसमें तकनीक का भरपूर इस्तेमाल किया गया है. जबकि इस कार में अन्य समान आकार की एसयूवी के मुकाबले काफी बढ़िया क्वालिटी है. इसमें प्रीमियम लेदर सीट्स, एक बड़ा हेड-अप डिस्प्ले, ड्राइवर के लिए फुल TFT 12.3-इंच डिजिटल डिस्प्ले और 12.3-इंच टचस्क्रीन है. HUD 10-इंच का है, जिसमें ढेर सारी जानकारियां मिलती हैं. भारत स्पेक एक्स-ट्रेल में पैनोरमिक सनरूफ मिलने की उम्मीद है, जबकि इसे 5-वर्जन के साथ 7-सीटर विकल्प में पेश किया जा सकता है. अन्य फीचर्स में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, अमेज़ॅन एलेक्सा और कनेक्टेड टेक के साथ अन्य ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं. हमें आरामदायक पिछली सीट के साथ इंटीरियर काफी बड़ा लगा.
पॉवरट्रेन
एक्स-ट्रेल को इसका ई-पावर सिस्टम इसे अन्य कारों से अलग बनाता है. एक्स-ट्रेल में दो इलेक्ट्रिक मोटर, एक पेट्रोल इंजन और एक लिथियम-आयन बैटरी है. इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो जनरेटर के रूप में कार्य करता है, लेकिन इससे पहियों को पॉवर नहीं मिलता है. इसलिए आपको इसमें ईंधन भराने की जरूरत है लेकिन यह मूल रूप से ईवी की तरह ही चलेगी. यह अपने आकार की एसयूवी में सबसे बेहतर प्रदर्शन करती है. साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा.
यह निश्चित रूप से एक कॉम्प्लीकेट सिस्टम है, लेकिन इसकी अच्छी कीमत इसे अन्य कारों से अलग करता है. एक्स-ट्रेल का नया हाइब्रिड सिस्टम निश्चित रूप से ग्राहकों को आकर्षित करेगा. इसकी सबसे बड़ी बात इसका प्राइस हो सकता है क्योंकि हमें यह जानकारी नहीं है कि एक्स-ट्रेल को देश में असेंबल किया जाएगा या इसे आयात किया जाएगा. यह प्रीमियम हाइब्रिड एसयूवी निश्चित रूप से निसान का एक बड़ा दांव है.
यह भी पढ़ें :- इस दिवाली अपनी गाड़ी को भी दें उपहार, खरीदें बड़े काम की ये एक्सेसरीज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)