New Xiaomi YU7 Electric SUV: चीन की टेक जायंट शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठा दिया है, जिसका नाम YU7 है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस कार को चीन में अगले साल जून या जुलाई महीने में लॉन्च कर सकती है. इस इलेक्ट्रिक कार का सीधा मुकाबला चीनी मार्केट में बिकने वाली टेस्ला मॉडल Y से होगा. इसी के साथ सामने आया है कि शाओमी का अभी भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का कोई प्लान नहीं है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने बताया कि यह कोई आसान बिजनेस नहीं है. कंपनी का शुरुआती फोकस पहले चीन मार्केट में होगा, उसके बाद ही इसे वैश्विक रूप से विस्तारित किया जाएगा.
Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार में मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स
शाओमी इलेक्ट्रिक कार में शानदार डिजाइन के व्हील्स दिए गए हैं, जोकि इसके लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं. एसयूवी के पिछले हिस्से में SU7 से मिलते LED टेललैंप्स लगाए गए हैं. कहा जा सकता है कि यह कार बेहद खूबसूरत है और इसमें हाइटेक फीचर्स मिलने वाले हैं.
शाओमी SU7 लगभग 5 मीटर लंबी है और एक प्रीमियम सेडान है जबकि टॉप-एंड वेरिएंट में डुअल मोटर सेटअप मौजूद है. इतना ही नहीं इस कार में 101 kWh का बड़ा Qilin बैटरी पैक दिया गया है.
यह कार एक बार फुल चार्ज पर करीब 800 किमी की रेंज प्रदान करेगी. डुअल मोटर सेटअप के साथ यह कार 600 bhp की मैक्स पावर जनरेट करेगी. अभी तो भारत में इस कार के लॉन्च होने की कोई उम्मीद नहीं है लेकिन आने वाले टाइम में यह इलेक्ट्रिक कार भारत में BYD सील को टक्कर दे सकती है. शाओमी की इस इलेक्ट्रिक कार में रेंज, पावर के साथ स्वूपी डिजाइन दिया गया है. साथ ही यह एयरो एफिशिएंट होने वाली है
यह भी पढ़ें:-
लॉन्च से पहले सामने आया नई Toyota Camry का टीजर, पावरट्रेन से फीचर्स तक जानें सब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI