Xiaomi Electric Car: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi Corp ने, Xiaomi कार के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में अपने तीन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. कंपनी के मुताबिक, बर्खास्त किये गए ये कर्मचारी बाजार को गंभीर रूप से गुमराह करने के साथ साथ, Xiaomi कारों के संचालन में भी बाधा पांच रहे थे. जिसके चलते इन्हें बहार का रास्ता दिखाया गया.
जानकारी के मुताबिक, Xiaomi इलेक्ट्रिक कार ईवी प्रोडक्शन के करीब पहुंच गया है. ऑटोमेकर BAIC ग्रुप की एक यूनिट ने दो Xiaomi-ब्रांडेड कारों के प्रोडक्शन के लिए रेगुलेटर से अप्रूवल के लिए आवेदन किया है.
पिछले महीने, Xiaomi की पहली कार (Xiaomi SU7) चीन में उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MIIT) की फाइलिंग में सामने आई थी, जिसमें इलेक्ट्रिक सेडान EV Xiaomi SU7 की मैन्युफैक्चरिंग बीजिंग ऑटोमोटिव इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BAIC) द्वारा कॉन्ट्रैक्ट किया जाएगा. जिसमें इसमें Xiaomi की लोकप्रिय 'Mi' ब्रांडिंग देखने को मिल सकती हैं. एमआईआईटी फाइलिंग के मुताबिक, इसके तीन वेरिएंट होंगे जोकि SU7, SU7 Pro और SU7 Max हैं.
जानकारी के मुताबिक, कि Xiaomi SU7 की लंबाई 4,997 mm, चौड़ाई 1,963 mm, ऊंचाई 1,455 mm और 3,000 mm लंबा व्हीलबेस है. जिसमें व्हील साइज 19-इंच से 20-इंच तक है. वेरिएंट के मुताबिक, इलेक्ट्रिक सेडान का वजन 1,980 - 2,205 किग्रा है. एंट्री-लेवल ट्रिम में Xiaomi BYD वाली लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी दी जाएगी, जबकि टॉप वेरिएंट को एक बड़े CATL बैटरी पैक से लैस किया जायेगा.
वहीं Xiaomi SUV7 को दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश करने की संभावना है. जिसमें पहला 220 kWh (295 hp) मोटर के साथ एक रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट जिसकी टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा, वहीं दूसरा डुअल-मोटर, 4-व्हील-ड्राइव वेरिएंट जो, 495 kWh (664 hp) की मैक्सिमम पावर और 265 किमी/घंटे की टॉप स्पी़ड के साथ देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें-
Scooter Maintenance Tips: ऐसे रखें अपने स्कूटर का खयाल, मस्त रहेगी चाल ... पिकअप मिलेगा कमाल!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI