नई दिल्ली: शाओमी अपने स्मार्टफोन के लिए दुनिया भर में जानी जा सकती है लेकिन चीनी टेक कंपनी के पास इसके अलावा भी कई प्रोडक्ट्स हैं. इसमें एयर प्यूरीफायर, वैक्यूम क्लीनर, फिटनेस बैंड, हेडफोन शामिल हैं. अब, उसने इस लिस्ट में इलेक्ट्रिक बाइक को भी जोड़ दिया है. शाओमी ने हिमो T1 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है. ये बाइक एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक चलेगी.


शाओमी ने हिमो टी 1 को हाल ही में चीन में CNY 2,999 (लगभग) 32,000) में लॉन्च किया था. इस बाइक के 120 किलोमीटर की रेंज पेश करने के दावे की देश में काफी चर्चा हुई. ये बाइक 14 Ah पर रेटेड 48V के वोल्टेज के साथ 14,000mAh की बैटरी से चलती है, जो इसे 60 किलोमीटर की रेंज देता है जबकि 28 Ah ऑप्शन रेंज को दोगुना करता है.


Xiaomi की Himo T1 फ्रंट सस्पेंशन फोर्क और डुअल क्लेओवर रियर सस्पेंशन से लैस है. इसमें हाइड्रेटिंग डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो हिमो T1 की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा होगी जो कि चीन में इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए टॉप लिमिट है. हिमो T1 में एक डिस्प्ले दिया गया है जो बैटरी चार्ज लेवल, राइडिंग मोड और स्पीड शो करता है.


ये भी पढ़ें


महिंद्रा ने बिना शोर शराबे के लॉन्च किए स्कॉर्पियो के चार नए वैरिएंट, जानें कीमत और खूबियां

Mahindra XUV500 BS6 हुई लॉन्च,13.20 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI