Xiaomi Electric Car: मोबाइल और टीवी के बाद धांसू इलेक्ट्रिक कार लेकर आने वाली है ये कंपनी, मिलेंगे ये खास फीचर्स
Xiaomi Electric Sedan Car: शाओमी की इस कार के लुक की बात करें तो काफी शानदार है जिसे फोटो में देखा जा सकता है, जो बीवाईडी की सील कार से मिलता जुलता नजर आ रहा है.
Upcoming Xiaomi Electric Car: चीनी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट निर्माता कंपनी शाओमी को जल्द ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री करते हुए देखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, हाल ही में टेस्टिंग के दौरान शाओमी की कार को स्पॉट किया गया है. इस कार में क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है, इसके बारे में हम आगे जानकारी देने जा रहे हैं.
फोटो हुई लीक
जानकारी के मुताबिक, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की इलेक्ट्रिक कार को शाओमी की आने वाली कार बताया जा रहा है. जिसे कंपनी द्वारा जल्द ही पेश किये जाने की भी उम्मीद की जा रही है. इस इलेक्ट्रिक कार की फोटो सोशल मीडिया पर काफी देखने को मिल रही है. ये एक सेडान कार है.
कार का नाम
जानकारी के मुताबिक, शाओमी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार का नाम एमएस11 () रख सकती है. क्योंकि जिस कार को स्पॉट किया गया है, उस पर ये नाम लिखा हुआ है. जिससे ये उम्मीद लगायी जा रही है कि कंपनी अपनी इस कार को इसी नाम से भी लॉन्च कर सकती है.
बाहरी डिजाइन
शाओमी की इस कार के लुक की बात करें तो, फोटो में इसका लुक काफी शानदार दिख रहा है जो बीवाईडी की सील कार से मिलता जुलता नजर आ रहा है. इसमें एलईडी लाइट का प्रयोग किया गया है. कार को एयरोडायनेमिक लुक देते हुए, इसे ड्यूल कलर टोन दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि इस कार में मिलने वाले फीचर्स और इसकी ड्राइव रेंज काफी बेहतर होगी.
चीन में हो सकती है लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स के दावे के मुताबिक, चीन में टेस्टिंग के समय कई बार देखी जा चुकी इस कार को कंपनी पहले चीन में ही पेश कर सकती है. बाद में इसे दुनिया के अन्य देशों में बिक्री के लिए भेजा जा सकता है.
इस कार को सकती है टक्कर
ये कार दिखने में बीवाईडी सील से मिलती जुलती नजर आ रही है, इसलिये इसकी टक्कर बीवाईडी से ही हो सकती है.