Xiaomi Electric Car: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अब इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपनी मौजूदगी दर्ज करने जा रही है. जानकारी के अनुसार शाओमी जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है. इस कार का नाम Xiaomi SU7 होने वाला है. वहीं इस कार में 800 किमी से भी ज्यादा की रेंज मिलने वाली है.


शाओमी की नई इलेक्ट्रिक कार




शाओमी अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार को 4 अलग-अलग वेरिएंट में बाजार में उतारने वाली है. इसमें एंट्री लेवल मॉडल से लेकर एक लिमिटेड फाउंडर्स मॉडल दिया जाएगा. इसके अलावा इस कार का डिजाइन काफी यूनिक और आकर्षित करने वाला होगा. शाओमी की इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 4997 मिमी, ऊंचाई 1455 मिमी और चौड़ाई 1963 मिमी तक होगी.


तगड़ी बैटरी पैक


शाओमी की नई इलेक्ट्रिक कार को दो बैटरी पैक के साथ उतारा जा सकता है. इस कार के एंट्री लेवल वेरिएंट में 73.6 kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा. वहीं इसके टॉप मॉडल में 101 kWh का बड़ा बैटरी पैक मौजूद रहेगा. कंपनी के अनुसार एंट्री लेवल वेरिएंट एक बार फुल चार्ज पर 700 किमी तक की रेंज प्रदान करेगी.


वहीं दूसरी ओर टॉप मॉडल को एक बार चार्ज करने पर 810 किमी तक दौड़ाया जा सकता है. इस कार में 265 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी दी गई है. कंपनी के अनुसार ये इलेक्ट्रिक कार मात्र 2.78 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.


कितनी होगी कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें की शाओमी की इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 को भारत में 9 जुलाई 2024 को लॉन्च किया जाएगा. वहीं कंपनी ने फिलहाल भारत में इसकी कीमतों की घोषणा नहीं की है.


लेकिन चीन में लॉन्च हुई इस कार की एक्स शोरूम कीमत करीब 24.90 लाख रुपये है. ऐसे में माना जा रहा है की कंपनी इस कार को भारत में करीब 25 लाख रुपये या उससे कम कीमत में बाजार में उतार सकती है. हालांकि इस बात की पुष्टी कार के लॉन्च के साथ हो जाएगी.


यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Jimny: मारुति की इस ऑफरोड कार पर धमाकेदार डिस्काउंट, Thar को देती है टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI