Xiaomi EV: चीन की चर्चित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को पेश करने वाली है. इस कार में 800 किमी तक की रेंज के साथ एक आकर्षित करने वाला डिजाइन देखने को मिलेगा. वहीं यह इलेक्ट्रिक कार टेस्ला कार को टक्कर देने में सक्षम है. शाओमी एसयू7 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है जिसे कंपनी भारत में अभी सिर्फ शोकेस करने वाली है. इसके देश में लॉन्चिंग की पुष्टी नहीं की गई है.


Xiaomi SU7


शाओमी की इस नई इलेक्ट्रिक कार को चीन में 10 हजार से भी ज्यादा ऑर्डर मिले हैं. यह कार टेस्ला कार को कड़ी टक्कर देती है. जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार को देश में 9 जुलाई को शोकेस किया जाएगा. वहीं इसे बेंगलुरु में एक डेमो मॉडल के रूप में रखा जाएगा. इसके लॉन्च किए जाने की अभी कोई पुष्टी नहीं हो सकती है.




शाओमी SU7 लगभग 5 मीटर लंबी है और एक प्रीमियम सेडान है जबकि टॉप-एंड वेरिएंट में डुअल मोटर सेटअप मौजूद है. इतना ही नहीं इस कार में 101 kWh का बड़ा Qilin बैटरी पैक दिया गया है.


यह कार एक बार फुल चार्ज पर करीब 800 किमी की रेंज प्रदान करेगी. डुअल मोटर सेटअप के साथ यह कार 600 bhp की मैक्स पावर जनरेट करेगी. वहीं यह इलेक्ट्रिक कार भारत में BYD सील को टक्कर देगी.




शाओमी की इस इलेक्ट्रिक कार में रेंज, पावर के साथ स्वूपी डिजाइन दिया गया है. साथ ही यह एयरो एफिशिएंट होने वाली है. फिलहाल Xiaomi केवल भारत में कार को शोकेस करेगी लेकिन भविष्य में इस कार के लॉन्च किए जाने की भी संभावना जताई जा रही है. वहीं अगर यह कार लॉन्च की जाती है तो हमें उम्मीद है कि इसकी कीमत Hyundai Ioniq 5 और BYD Seal के जैसे ही करीब 40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक होगी. वहीं आने वाले समय में माना जा रहा है की और भी कई प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों की देश में एंट्री हो सकती है.


यह भी पढ़ें: Sunroof Cars: इन गाड़ियों में कम कीमत में मिलता है सनरूफ, माइलेज भी जबरदस्त


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI