Xiaomi SU7 Electric Sedan: चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रही है. शाओमी की इलेक्ट्रिक कार SU7 एक सेडान है. शाओमी ने अपनी 10वीं एनिवर्सिरी सेलिब्रेशन के मौके पर इस कार की झलक भारत में दिखाई है. वहीं इस ईवी को ग्लोबल मार्केट में पिछले साल दिसंबर महीने में ही शोकेस कर दिया गया था.
Xiaomi SU7 का डिजाइन
Xiaomi SU7 का लुक काफी शानदार है. इस कार को शाओमी के डिजाइन के हेड स्वायर ली (Sawyer Li) की लीडरशिप में डिजाइन किया गया है. ली इससे पहले BMW iX की डिजाइनिंग में भी मदद कर चुके हैं. शाओमी की इस इलेक्ट्रिक सेडान की लंबाई 4,997 mm, चौड़ाई 1,963 mm और ऊंचाई 1,440 mm है.
शाओमी की इलेक्ट्रिक सेडान का इंटीरियर
शाओमी की इलेक्ट्रिक सेडान में चार दरवाजे दिए गए हैं. ये कार पोर्शे टायकन और BYD सील से काफी मिलती-जुलती है. इस कार के अंदर बीच में एक बड़ी टचस्क्रीन लगी है. साथ ही एक डिजिटल ड्राइवर डिसप्ले भी दिया गया है. एक बड़ा हेड-अप डिसप्ले और एक पैनोरैमिल ग्लास रूफ भी इस कार में लगा है.
शाओमी की इलेक्ट्रिक कार की रेंज
शाओमी SU7 चीन में तीन बैटरी पैक के साथ मौजूद है. इस कार में सबसे छोटा बैटरी पैक 73.6 kWh का लगा है, जिससे सिंगल चार्जिंग में 700 किलोमीटर की रेंज मिलती है. वहीं इससे बड़ा 94.3 kWh का बैटरी पैक का ऑप्शन है, जिससे 830 किलोमीटर की रेंज मिलती है. ये दोनों ही बैटरी पैक रियर व्हील ड्राइव (RWD) के साथ आते हैं.
इस इलेक्ट्रिक सेडान में सबसे बड़ा 101 kWh का बैटरी पैक लगा है, जो कि दो इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है. इस बैटरी पैक के साथ ऑल-व्हील ड्राइव का सिस्टम काम करता है. इससे सिंगल चार्जिंग में 800 किलोमीटर की रेंज मिलती है.
इलेक्ट्रिक सेडान की पावर
इसके टॉप-रेंज वेरिएंट से 673 hp की पावर और 838 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है. वहीं ये इलेक्ट्रिक सेडान इस पावर के साथ 2.78 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार की टॉप-स्पीड 265 kmph है. वहीं इसके दोनों RWD ट्रिम्स से 299 hp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.
भारत में लॉन्च होने पर क्या होगी कीमत?
शाओमी ने इस इलेक्ट्रिक सेडान के भारत में लॉन्च होने को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं रखी है. वहीं इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट की बात करें, तो उसकी कीमत 24.79 लाख रुपये है. मिड-लेवल SU7 प्रो की कीमत 28.23 लाख रुपये है और टॉप-रेंज वेरिएंट की कीमत 34.42 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें
Tata Motors EV: टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर तगड़ा डिस्काउंट, 1.3 लाख रुपये तक का मुनाफा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI