Xiaomi SU7 Ultra: मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में भी कदम रख चुकी है. शाओमी के फाउंडर और सीईओ ली जुन ने सोशल मीडिया पर SU7 Ultra की झलक दिखाई है. शाओमी की ये कार जबरदस्त परफॉर्मेंस देती है. ये कार 350 kmph की टॉप-स्पीड प्राप्त कर सकती है.


Xiaomi SU7 Ultra की परफॉर्मेंस


SU7 अल्ट्रा में शाओमी की नई V8s इलेक्ट्रिक मोटर लगी है. इसकी एक ही मोटर से 578 hp की पावर मिलती है. इसके फ्रंट में V6s यूनिट लगी है. शाओमी की इस इलेक्ट्रिक सेडान से टोटल 1,548 HP का पावर आउटपुट मिलता है, जो कि इसकी राइवल कार टायकन टर्बो GT से 440 HP की ज्यादा पावर देती है.


शाओमी की ये कार काफी पावरफुल है. ये कार केवल 1.97 सेकंड में ही 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं इस कार को 0 से 300 kmph तक पहुंचने में 15.07 सेकंड का समय लगता है. ये इलेक्ट्रिक कार 350 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है.




इलेक्ट्रिक कार की ब्रेकिंग कैपेबिलिटी


शाओमी की इस इलेक्ट्रिक कार में पावर ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी पावरफुल है. इस कार में AP रेसिंग ब्रेक्स और स्टिकी Pirelli P Zero टायर लगे हैं, जिससे कार में ब्रेक लगाने पर केवल 25 मीटर की दूरी तय करने में ही 100 kmph की स्पीड से 0 पर पहुंच जाती है. इसके वजन और डाउनफोर्स मैनेजमेंट को संभालने के लिए इस कार में कार्बन फाइबर बॉडीकिट दी गई है. शाओमी ने इस SU7 अल्ट्रा कार का कुल भार 1900 किलोग्राम बताया है.


शाओमी SU7 (Xiaomi SU7)


चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ने ऑटो इंडस्ट्री में SU7 के साथ ग्लोबल डेब्यू किया है. वहीं कंपनी भारत में भी इस कार को शोकेस कर चुकी है. ये एसयूवी दो बैटरी पैक के साथ चीनी बाजार में मौजूद है. इस कार में 73.6 kWh यूनिट का बैटरी पैक दिया गया है, जिससे 700 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इस बैटरी पैक में रियर व्हील ड्राइव दिया गया है.


वहीं SU7 इलेक्ट्रिक कार में 94.3  kWh बैटरी पैक का भी ऑप्शन मिलता है. इस बैटरी पैक के साथ ये कार सिंगल चार्जिंग में 830 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. इसमें भी रियर-व्हील ड्राइव का ही सिस्टम लगा है.


साथ ही 101 kWh के बैटरी पैक के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई हैं, जिसमें ऑल-व्हील ड्राइव के सिस्टम को लगाया गया है, जो कि चीन लाइट-ड्यूटी व्हीकल टेस्ट साइकिल में 800 किलोमीटर की रेंज देती है.


ये भी पढ़ें


Hero Surge S32: केवल तीन स्विच से इलेक्ट्रिक स्कूटर बन जाएगा कार्गो व्हीकल, हैरान कर देगा ये यूनिक डिजाइन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI