Mahindra & Mahindra: अपनी दमदार एसयूवी कारों के लिए पहचानी जाने वाली कंपनी महिंद्रा ने अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी एसयूवी में से एक XUV 700 की कुछ यूनिट्स को फिर से वापस बुलाने का फैसला किया है. कंपनी इससे पहले भी इस कार को रिकॉल कर चुकी है. अब इस गाड़ी में नई खामी मिली है, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है. 


क्यों बुलाया गया है वापस?


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्सयूवी 700 एसयूवी के सस्पेंशन से आवाज आने की दिक्कत के कारण महिंद्रा ने एक बार फिर से अपनी इस लग्जरी एसयूवी को वापस बुलाया है. पिछ्ले कुछ समय से काफी ग्राहक इस समस्या की शिकायत कर रहे थे. जिसके बाद महिंद्रा ने यह फ़ैसला किया है.  


कितनी कारें होंगी रिकॉल 


मीडिया में आई खबरों के अनुसार इस VIN की कट ऑफ N6K18709 है, यानि इससे पहले निर्मित सभी एक्सयूवी 700 एसयूवी को रिकॉल किया जाएगा. 


फ्री में दूर होगी दिक्कत 


यदि आप भी एक XUV 700 के ग्राहक हैं आपको कंपनी की वेबसाइट या पास की डीलर से संपर्क करना होगा, जहां आपको जानकारी मिल जाएगी कि आपकी भी गाड़ी इस रीकॉल में शामिल है या नहीं. यदि आपकी गाड़ी को भी वापस बुलाया गया है तो महिंद्रा गाड़ी में मिल रही दिक्कत को फ्री में ठीक करके देगी.  


इन पार्ट्स को किया जाएगा चेंज 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने यह जानकारी दी है कि इस गाड़ी के जिन यूनिट्स में यह दिक्कत मिली है उसके फ्रंट लोअर आर्म और इसके रियर कंट्रोल बुश जैसे सस्पेंशन पार्ट्स को चेंज किया जाएगा.


यह भी पढ़ें :-


देखिए टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड का फर्स्ट रिव्यू, ढेर सारी खूबियों के साथ कु


इन कारों की हो रही है धड़ल्ले से बिक्री, जानिए कितनी हुई है सेल 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI