Car Comparison: महिंद्रा एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट या हुंडई वेन्यू एन लाइन, जानें किसे खरीदना होगा बेस्ट
XUV300 Turbosport Price: महिंद्रा एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.35 लाख रुपये है जो टॉप स्पेक वैरिएंट के लिए 12.9 लाख रुपये तक जाती है.
Mahindra XUV300 Turbosport vs Hyundai Venue N-Line: हाल ही में महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी 300 (XUV300) के अपडेटेड वर्जन, टर्बोस्पोर्ट (Turbosport) वेरिएंट को देश में लॉन्च कर दिया है. इसमें एक नया 1.2-L Mस्टैलियन T-GDi पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 130hp की पावर जेनरेट करता है. यह नई एसयूवी हुंडई की हाल ही में लॉन्च हुई वेन्यू एन लाइन (Venue N-Line) को टक्कर देती है.
XUV300 Turbosport vs Venue N-Line: लुक
महिंद्रा XUV300 टर्बोस्पोर्ट में रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, नया ट्वीन पीक लोगो, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, चौड़े एयर डैम, स्टाइलिश व्हील्स, मस्कुलर बोनट, ब्लैक-आउट ग्रिल, रूफ रेल्स, LED DRLs और रेड हाइलाइट्स मिलते हैं.
हुंडई वेन्यू N लाइन में 16 इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, कनेक्टेड H-आकार की LED टेललाइट्स, डार्क क्रोम "पैरामीट्रिक" ग्रिल, बॉडी पर लाल एक्सेंट और प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स देखने को मिलते हैं.
XUV300 Turbosport vs Venue N-Line: इंजन
XUV300 टर्बोस्पोर्ट में एक 1.2-L mस्टैलियन T-GDI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 130 hp की पावर और 250 Nm का उच्चतम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.
वेन्यू N लाइन में एक 1.0-L टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-ट्रिपल पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 118hp की मैक्सिमम पावर 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है. इसमें 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स दिया गया है.
XUV300 Turbosport vs Venue N-Line: इंटीरियर
XUV300 टर्बोस्पोर्ट के केबिन में काफ़ी स्पेस देखने को मिलता है. साथ ही इसमें रेड-कलर्ड एलिमेंट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-ब्लैक कलर स्कीम और कई एयरबैग देखने को मिलते हैं.
वेन्यू N लाइन में 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल, अमेजन एलेक्सा असिस्ट, लाल ट्रिम के साथ एक स्पोर्टी ऑल-ब्लैक इंटीरियर, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ कई एयरबैग भी दिए गए हैं.
XUV300 Turbosport vs Venue N-Line: कीमत
महिंद्रा XUV300 टर्बोस्पोर्ट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.35 लाख रुपये है जो टॉप स्पेक वैरिएंट के लिए 12.9 लाख रुपये तक जाती है.
हुंडई वेन्यू N लाइन 12.16 लाख रुपये के शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है, जबकि इसका टॉप स्पेक वैरिएंट 13.15 लाख रुपये का मिलता है.
यह भी पढ़ें :-