Mahindra XUV300 Turbosport vs Hyundai Venue N-Line: हाल ही में महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी 300 (XUV300) के अपडेटेड वर्जन, टर्बोस्पोर्ट (Turbosport) वेरिएंट को देश में लॉन्च कर दिया है. इसमें एक नया 1.2-L Mस्टैलियन T-GDi पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 130hp की पावर जेनरेट करता है. यह नई एसयूवी हुंडई की हाल ही में लॉन्च हुई वेन्यू एन लाइन (Venue N-Line) को टक्कर देती है. 


XUV300 Turbosport vs Venue N-Line: लुक 


महिंद्रा XUV300 टर्बोस्पोर्ट में  रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, नया ट्वीन पीक लोगो, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, चौड़े एयर डैम, स्टाइलिश व्हील्स, मस्कुलर बोनट, ब्लैक-आउट ग्रिल, रूफ रेल्स, LED DRLs और रेड हाइलाइट्स मिलते हैं. 


हुंडई वेन्यू N लाइन में 16 इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, कनेक्टेड H-आकार की LED टेललाइट्स, डार्क क्रोम "पैरामीट्रिक" ग्रिल, बॉडी पर लाल एक्सेंट और प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स देखने को मिलते हैं. 


XUV300 Turbosport vs Venue N-Line: इंजन


XUV300 टर्बोस्पोर्ट में एक 1.2-L mस्टैलियन T-GDI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 130 hp की पावर और 250 Nm का उच्चतम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.


वेन्यू N लाइन में एक 1.0-L टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-ट्रिपल पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 118hp की मैक्सिमम पावर 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है. इसमें 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स दिया गया है.


XUV300 Turbosport vs Venue N-Line: इंटीरियर 


XUV300 टर्बोस्पोर्ट के केबिन में काफ़ी स्पेस देखने को मिलता है. साथ ही इसमें रेड-कलर्ड एलिमेंट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-ब्लैक कलर स्कीम और कई एयरबैग देखने को मिलते हैं. 


वेन्यू N लाइन में 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल, अमेजन एलेक्सा असिस्ट, लाल ट्रिम के साथ एक स्पोर्टी ऑल-ब्लैक इंटीरियर, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ कई एयरबैग भी दिए गए हैं. 


XUV300 Turbosport vs Venue N-Line: कीमत 


महिंद्रा XUV300 टर्बोस्पोर्ट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.35 लाख रुपये है जो टॉप स्पेक वैरिएंट के लिए 12.9 लाख रुपये तक जाती है. 


हुंडई वेन्यू N लाइन 12.16 लाख रुपये के शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है, जबकि इसका टॉप स्पेक वैरिएंट 13.15 लाख रुपये का मिलता है.


यह भी पढ़ें :-


Mulayam Singh Yadav's Cars: देश के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव के पास था इन कारों का कलेक्शन, देखें लिस्ट 


Traffic Rules: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना पड़ सकता है भारी, इतने तगड़े जुर्माने के साथ हो सकती है जेल 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI