Upcoming Yamaha Bike: जापानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा एक 150cc की एडवेंचर बाइक से लेकर MT-07, MT-09 और YZF-R7 सहित कई मोटरसाइकिल बाजार में लाने वाली है. कंपनी ने अभी तक भारतीय बाजार में कोई भी एडवेंचर बाइक लॉन्च नहीं किया है. कंपनी देश में एक नई 150cc एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है.
ये मॉडल्स हैं मौजूद
देश में फिलहाल एडवेंचर सेगमेंट में कई बाइक मौजूद हैं. हीरो मोटोकॉर्प Xpulse 200 की एक किफायती ऑफ-रोडर के रूप में बिक्री कर रही है. वहीं Honda CB200X, रॉयल एनफील्ड हिमालयन और स्क्रैम 411 नाम से एडवेंचर बाइक की बिक्री कर रही है. साथ ही रॉयल एनफील्ड 450सीसी और 650सीसी की हिमालयन और स्क्रैम बाइक को तैयार कर रही है. एक नई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यामाहा भारतीय बाजार के लिए 125cc से 155cc एडवेंचर बाइक पर विचार कर रही है, क्योंकि देश में यह सेगमेंट काफी लोकप्रिय है. यह नई बाइक Yamaha WR155R हो सकती है, जो कि एक शानदार ऑफ-रोडर है.
कैसा होगा इंजन?
Yamaha WR155R में एक 155.1cc इंजन मिलता है, जो 16 bhp की पॉवर और 14 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस मोटरसाइकिल में 21 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर स्पोक व्हील्स मिलते हैं. इसमें 245 mm ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. साथ ही इसमें 8-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.
किससे होगा मुकाबला?
अगर Yamaha WR 155R मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च होती है, तो इसकी कीमत Hero XPulse 200 की तुलना में काफी अधिक हो सकती है. Hero XPulse 200 भारत में 1,24,418 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. यह केवल 1 वेरिएंट और 3 रंगों में उपलब्ध है. Hero Xpulse 200T में एक 199.6cc का BS6 इंजन मिलता है. जो कि 17.83 bhp की पॉवर और 16.15 Nm का टार्क जेनरेट करता है. फ्रंट और रियर दोनों व्हील्स पर एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक मिलता है. Hero Xpulse 200T में 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.
यह भी पढ़ें :- ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेश होगी पांचवी पीढ़ी की Lexus RX, जानिए क्या होगी खासियत और किससे है मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI