नई दिल्ली: जापानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Yamaha ने भारत में बिकने वाले अपने सबसे स्टाइलिश स्कूटर Fascino 125 FI BS6 की कीमत में इजाफा कर दिया है. यह स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्टाइलिश है जोकि यूथ को ध्यान में रखते हुए बनाया है. Yamaha ने Fascino 125 FI BS6 की कीमत में 800 रुपये का इजाफा किया है, जिसके बाद अब इसकी एक्स-शो रूम कीमत 67,230 रुपये हो गई है.
इंजन की बात करें तो Yamaha Fascino 125 FI BS6 में 125cc का इंजन लगा है जोकि 8 Hp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क देता है. इस स्कूटर में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम का भी ध्यान रखा है. इसके फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में यूनिट स्विंग सस्पेंशन है.
Fascino 125 FI BS-6 की लंबाई 1920 mm, चौड़ाई 685 mm, ऊंचाई 1150 mm, सीट की ऊंचाई 780 mm, व्हीलबेस 1280 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 145 mm है. यह हल्का स्कूटर है ऐसे में इसे सिटी में राइड करना बेहद आसान बनता है, इसका कर्ब वजन 99 किलोग्राम है. इस स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.2 लीटर है.
Honda Activa 125 से है मुकाबला
Yamaha Fascino 125 FI BS6 का सीधा मुकाबला Activa 125 से है. इंजन की बात करें तो इसमें 124 cc का BS6 इंजन लगा है जोकि फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. यह इंजन 8 bhp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें होंडा ईको टेक्नोलॉडी (HET) और होंडा एनहास्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलॉजी देखने को मिलती हैं. इसके अलावा सुजुकी एक्सेस 125 भी Fascino 125 FI BS6 को तगड़ी चुनौती देता है.
यह भी पढ़ें
Honda Activa 125 को खरीदना हुआ महंगा, जानें कितने बढ़ गए दाम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI