दिग्गज मोटर कंपनी यामाहा ने 'फ़ेसिनो 125 एफआई' को भारत में 66,430 रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है. कंपनी की तरफ से लॉन्च किया गया यह नया वेरिएंट फेसिनो 113 सीसी की रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. अपने नए अवतार में यह स्कूटर अन्य कंपनियों की तरफ लॉन्च इस सेग्मेंट के स्कूटर्स जैसे- होंडा ग्राजिया, होंडा एक्टिवा 125, सूजूकी एक्सेस 125, टीवीएस एनटॉर्क 124 जैसों से टक्कर लेने वाला है.
फ्यूल इंजेक्शन के साथ लॉन्च किया गया नया फेसिनो 125 एक नए 125-सीसी इंजन पर आधारित है. जो 8बीएचपी और 9.7एनएम का टार्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि नई मोटरसाइकिल आउटगोइंग वर्जन की तुलना में नए वेरिएंट स्कूटर में लगा इंजन 30 फीसदी अधिक पावर जनरेट करता है.
अन्य तकनीक के तौर पर देखें को इसमें स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी मिलता है. स्कूटर के डिजाइन के लिए एक हल्के फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जिस वजह से स्कूटर का वजन कम है. कंपनी ने दावा किया है कि इस स्कूटर का वजन सिर्फ 99 किलो का है.
कंपनी का दावा है कि नए फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के परिणामस्वरूप फ्यूल इफिशिएंसी में सुधार होगा, इस तरह यह नया मॉडल 58 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज दे सकता है. होंडा एक्टिवा की तरह, नया फ़ेसिनो भी नए स्टार्ट मोटर-जनरेटर की मदद से साइलेंट स्टार्ट के साथ आता है.
लुक की बात करें तो नया फ़ासिनो 125 रेट्रो थीम वाली डिजाइन में आएगा. इन वर्जन में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है जो स्कूटर को एक क्लासिक लुक भी देता है. स्कूटर में लगे 12 इंच के अलॉय व्हील्स यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं.
उल्लेखनीय विशेषताओं के बारे में बात करें तो नए स्कूटर में साइड-स्टैंड, कट ऑफ स्विच, मल्टी-फंक्शन की, फोल्डेबल हुक, यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं.
यहां पढ़ें
Yamaha भारत में 19 दिसंबर को लॉन्च कर सकती है नए मॉडल, कल चेन्नई में चेयरमैन करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
Piaggio ने पेश किया पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर Ape E-City लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI