Yamaha New Scooter Launch: यामाहा ने लॉन्च किया सस्ता स्कूटर, मिलेगा स्मार्ट मोटर जेनरेटर सिस्टम
Yamaha Fascino 125 Hybrid स्कूटर का डिस्क ब्रेक वेरिएंट नौ रंगों में उपलब्ध है, जबिक इसका ड्रम ब्रेक वेरिएंट आपको सात रंगों में मिलेगा. ये स्कूटर भारत में होंडा एक्टिवा को टक्कर देगा.
ऑटो कंपनी Yamaha Motor India ने भारत में अपना सस्ता स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नया Fascino 125 Hybrid मार्केट में उतारा है. इस शानदार स्कूटर के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 70,000 रुपये तय की गई है, जबकि इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए 76,530 रुपये चुकाने होंगे. कंपनी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में ये बाजार में आ जाएगा. आइए जानते हैं इसकी खासियतें.
ये है इसकी खासियत
Yamaha Fascino 125 Hybrid की खासियत ये है कि इसमें कंपनी ने इंटरनल फंक्शनेलिटी के साथ एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम दिया है, जो कि एक इलेक्ट्रिक मोटर के रूप में काम करता है. यह चढ़ाई के समय स्टार्ट-आउट के दौरान यूजफुल होता है.
शानदार हैं फीचर्स
Yamaha Fascino 125 Hybrid के डिस्क ब्रेक वर्जन में ब्लूटूथ इनेबल्ड यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ऐप और ऑल-एलईडी हेडलैंप, DRLs, LED टेल लैंप्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.
इंजन
यामाहा के नए Fascino 125 FI Hybrid के पावर की बात की जाए तो इसमें 125 cc, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि 8 hp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यामाहा का नया मॉडल पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर टॉर्क जनरेट करता है. इस स्कूटर में साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच फीचर भी दिया गया है.
मिलेंगे ये कलर ऑप्शंस
Yamaha Fascino 125 Hybrid स्कूटर का डिस्क ब्रेक वर्जन विविड रेड स्पेशल, मैट ब्लैक स्पेशल, कूल ब्लू मैटेलिक, डार्क मैट ब्लू, सुवे कॉपर, येलो कॉकटेल, सियान ब्लू, विविड रेड और मैटेलिक ब्लैक कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. वहीं इसका ड्रम ब्रेक वेरिएंट विविड रेड, कूल ब्लू मैटेलिक, येलो कॉकटेल, डार्क मैट ब्लू, सुवे कॉपर, सियान ब्लू और मैटेलिक ब्लैक कलर ऑप्शंस में मिलेगा.
Honda Activa 125 से होगा मुकाबला
Yamaha Fascino 125 Hybrid का भारत में Honda Activa 125 में कंपनी ने 124 cc का BS6 इंजन दिया है जो फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है. ये इंजन 8 bhp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. होंडा के इस स्कूटर में अब नए ACG स्टार्ट सिस्टम के साथ एक वन-टच फंक्शन जैसे फीचर्स भी ऐड किए गए हैं. एक्टिवा 125 में LED हेडलैंप, LED पॉजिशन लाइट्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और मेटल बॉडी जैसे फीचर्स मिलेंगे. आप इस स्कूटर को 71, 674 रुपये की कीमत में घर ला सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Ola Electric Scooter: इन 10 रंगों में मिलेगा Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कब होगा लॉन्च
Bike Maintenance: मोटरसाइकिल के इन पार्ट्स पर दें विशेष ध्यान, दुरुस्त बनी रहेगी आपकी बाइक