नई दिल्ली: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Yamaha ने अपनी दो बाइक FZ 25 और FZS 25 के BS-6 कम्प्लायंट मॉडल को लॉन्च कर दिया है. इंजन के अलावा कंपनी ने इन बाइक्स के डिजाइन में और कोई बदलाव नहीं किया है. आपको बता दें कि इस साल अप्रैल से देश में सिर्फ BS6 वाहनों की ही बिक्री होती है.


कीमत और उपलब्धता


BS6 Yamaha FZ 25 की कीमत 1.52 लाख रुपये है,जोकि अपने BS4 मॉडल की तुलना में करीब 15 हजार रुपये ज्यादा है. जबकि BS6 Yamaha FZS 25 की कीमत 1.57 लाख रुपये है. यह अपने मॉडल की तुलना में 5 हजार रुपये ज्यादा है.


इन दोनों बाइक्स की बुकिंग शुरू हो गई है. BS6 Yamaha FZ 25 और FZS 25 को इस साल फरवरी में पेश किया था, इनकी बिक्री इसी साल अप्रैल में शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इन दोनों बाइक्स की लॉन्चिंग में देरी हुई.


यामाहा की इन दोनों बाइक्स में BS6 कम्प्लायंट 249cc एयर-कूल्ड,4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जोकि 20.8ps की पावर और 20.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी से लैस है.सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है. Yamaha FZS 25 का कर्ब वेट 153 किलोग्राम जबकि FZS 25 का का कर्ब वेट 154 किलोग्राम है.


इन दोनों बाइक्स में LED DRL, क्लास D बाइ-फंक्शनल LED हेडलैम्प, अंडर काउलिंग, गोल्डन अलॉय व्हील्स और इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड जैसे फीचर्स दिए गये हैं. इसके अलावा इस बाइक में मल्टी-फंक्शन निगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है.


Suzuki Gixxer 250 से होगा मुकाबला


यामाहा की इन बाइक्स का मुकाबला Suzuki Gixxer SF 250 से होगा. इस बाइक की  एक्स शो रूम कीमत 1,70,655 रुपये है. इसमें 249cc का 4-Stroke, सिंगल सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है जोकि 26.13 Hp की पावर और 22.6 Nm का टॉर्क देता है. इस बाइक में स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती हैं.


बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट औएर रियर में  डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है. इसके अलावा इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया है. माना जा रहा ही कि कंपनी अब Gixxer 250 का भी नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है. वैसे कंपनी की तरफ से अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.


सुजुकी के अलावा इन दोनों बाइक्स का मुकाबला बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा 2 व्हीलर्स और बजाज की बाइक्स के होगा.  अब देखना होगा कि ग्राहकों को यामाहा की नई FZ 25 और FZS 25 बाइक्स कितना पसंद आती है, वरना बाजार में इस समय कई ऑप्शन मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें 



ये बारिश कहीं बिगाड़ न दे आपकी कार की सेहत, ऐसे करें अपनी गाड़ी का बचाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI