नई दिल्ली: भारत में यामाहा और हीरो मोटोकॉर्प अपनी दो बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी में हैं. यामाहा जहां FZ 25 BS6 बाइक को लॉन्च करेगी तो वहीं हीरो अपनी Xtreme 160R को लॉन्च करने जा रही है. इन दोनों ही बाइक्स का भारत में एक लंबे समय से इन्तजार किया जा रहा है.
Yamaha FZ 25 BS6
यामाहा अपनी स्पोर्ट्स बाइक FZ25 के BS6 मॉडल की कीमत से जल्द ही पर्दा उठाने वाली है.कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसका टीजर भी जारी किया है. 2020 Yamaha FZ 25 BS6 के डिजाइन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलते, लेकिन जो सबसे बड़ा बदलाव है वो इसके इंजन में हुआ है, क्योंकि कंपनी ने BS4 से इसे BS6 में अपग्रेड किया है. अब ऐसा करने से बाइक की कीमत में इजाफा होना तय है. इंजन की बात करें तो नई FZ 25 में BS6 कम्प्लायंट 249cc, एयरकूल्ड इंजन लगा है जोकि फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. यह इंजन 20.8PS की पावर और 20.1Nm का टॉर्क देता है. इस बाइक का वजन अब एक किलोग्राम बढ़ गया है. बाइक में ड्यूल डिस्क ब्रेक और ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स मिलेंगे.
Hero Xtreme 160R
इस साल मार्च में Hero MotoCorp ने अपनी प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक Xtreme 160R से पर्दा हटाया था, उसके बाद इसे अपनी अपनी वेबसाइट पर भी लिस्ट भी कर दिया था. इस बाइक के जरिये कंपनी कंपनी 160cc सेगमेंट में कदम रखने जा रही है. Hero Xtreme 160R को दो वेरियंट में उतारा गया है. कंपनी इस बाइक को 90,000 रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है.नई Xtreme 160R में अब BS6-कम्प्लायंट 160cc का इंजन लगा है जो 15hp का पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है.
यह भी पढ़ें
Renault Triber EASY-R AMT भारत में हुई लॉन्च, Ertiga और Go Plus से होगा मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI