Yamaha FZ-S FI V4 in New Color Options: त्योहारी सीजन से पहले, यामाहा ने अपनी FZ-S FI V4 नेकेड रोडस्टर बाइक को दो नए कलर ऑप्शन में पेश किया है. नई यामाहा FZ-S FI V4 को अब डार्क मैट ब्लू और मैट ब्लैक पेंट स्कीम में लॉन्च किया गया है. इन दो नए रंगों के साथ नए FZ-S FI V4 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,28,900 रुपये है.


त्योहारी सीजन के लिए आया नया कलर 


यामाहा का मानना है कि नई कलर स्कीम की शुरूआत से त्योहारी सीजन के दौरान FZ-S FI V4 की बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी. यामाहा ने एक बयान में कहा, "FZ-S FI V4 में नई स्कीम्स का उद्देश्य ग्राहकों को पर्सनल एक्सपीरियंस प्रदान करना और बाइक प्रेमियों को FZ सीरीज की एडवेंचर्स दुनिया से जोड़ना है."


इंजन


ग्राहक FZ-S FI V4 डिलक्स को एक वाइड रेंज में चुन सकते हैं, जिसमें उनके पास मेटालिक ग्रे, मेजेस्टी रेड और मेटालिक ब्लैक जैसे कलर ऑप्शंस उपलब्ध हैं. इसमें  मोटरसाइकिल में पावर देने के लिए एक 149cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 7,250rpm पर 12.4PS की पावर और 5,500rpm पर 13.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.


फीचर्स


इस मोटरसाइकिल में फीचर्स के तौर पर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), रियर डिस्क ब्रेक के साथ फ्रंट में सिंगल चैनल ABS, मल्टी-फंक्शनल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट, टायर हगिंग रियर मडगार्ड, लोअर इंजन गार्ड और ब्लूटूथ इनेबल्ड Y-कनेक्ट ऐप के साथ कनेक्टिविटी मिलती है.


किससे होता है मुकाबला


इस बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर 150 से होता है, जो कि एक स्ट्रीट बाइक है जो 2 वेरिएंट और 6 रंगों में उपलब्ध है. पल्सर 150 की एक्स शोरूम कीमत 1,13,755 रुपये से शुरू होती है. बजाज पल्सर 150 में एक 149.5cc का BS6 इंजन मिलता है जो 13.8 bhp की पावर और 13.25 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ, बजाज पल्सर 150 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम लैस है. इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.


यह भी पढ़ें :- भारत में तेजी से बढ़ रहा है ADAS का बाजार, देश में महिंद्रा है सबसे आगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI