Yamaha की इस बाइक को मिलेगी Hybrid पावर, Bharat Mobility Global Expo में होगी लॉन्च
Yamaha FZ-X With Hybrid Technology: यामाहा की दो बाइक्स लेटेस्ट अपडेट के साथ भारतीय बाजार में आने के लिए तैयार है. FZ-X में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ये बाइक्स ऑटो एक्सपो में लॉन्च होंगी.
Yamaha FZ-X 150 cc Motorcycle: यामाहा ऐसा पहला ब्रांड है, जिसने इंडियन राइडर्स के लिए अपनी बाइक में हाईब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. ये टेक्नोलॉजी यामाहा की Fascino और Ray ZR में देखने को मिली है. वहीं अब Yamaha FZ-X 150 cc मोटरसाइकिल को भी हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लाया जा रहा है. यामाहा FZ-S मॉडल में भी नए कलर वेरिएंट लाने वाली है. यामाहा की ये दोनों बाइक्स FZ-X और FZ-S अपडेट के साथ भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च होने वाली हैं.
Yamaha FZ-X में हाईब्रिड टेक्नोलॉजी
यामाहा की इस बाइक में हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के मिलने से इसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर का फीचर मिलेगा. इसकी मदद से थोड़े से इलेक्ट्रिक बूस्ट से बाइक को ज्यादा से ज्यादा आउटपुट मिलेगा. यामाहा FZ-X में एयर-कूल्ड, 149 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है. मोटरसाइकिल में लगे इस इंजन से 12.4 hp की पावर मिलती है और 13.3 Nm का टॉर्क मिलता है. इसके साथ ही FZ-X में स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी दी गई है. वहीं इस मोटरबाइक को बिना किसी आवाज के स्टार्ट किया जा सकता है.
यामाहा FZ-X के फीचर्स और कीमत
यामाहा FZ-X में कलर TFT डिस्प्ले लगी मिलने वाली है, जिससे इस बाइक में राइडर को कॉल/नोटिफिकेशन अलर्ट और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल का फीचर मिलने वाला है. साथ ही नया स्विचगियर भी मिलेगा, जिससे बाइक के बाकी सभी फीचर्स को कंट्रोल किया जा सके. भारतीय बाजार में मौजूद इस बाइक की कीमत 1.37 लाख रुपये से लेकर 1.41 लाख रुपये के बीच है. लेकिन नए फीचर्स के जुड़ने के बाद इस मोटरसाइकिल की कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है.
यामाहा FZ-S को मिलेंगे नए रंग
यामाहा FZ-X में अपडेट मिलने के साथ ही FZ-S को भी अपडेट के साथ लाया जा रहा है. यामाहा की इस मोटरसाइकिल में ग्रे/cyan कलर ऑप्शन को जोड़ा जा सकता है जोकि MT-15 और MT-03 में देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें
Range Rover की सबसे सस्ती कार खरीदने के लिए कितनी डाउन पेमेंट करनी होगी? यहां जानिए EMI का हिसाब