बाइक्स के शौकीन लोगों के लिए यामाहा इंडिया ने स्मार्ट फीचर्स से लैस मोटरसाइकल लॉन्च की है. कंपनी ने अपनी पॉपुलर बाइक FZS FI का विंटेज एडिशन लॉन्च किया है. यह बाइक रेगुलर मॉडल की तरह ही है, लेकिन इसमें कंपनी ने कुछ कॉस्मैटिक चेंज किए हैं. जिसमें सिंगल पीस लेदर फिनिश्ड सीट के साथ विंटेज ग्रीन शेड जैसे बदलाव शामिल हैं. इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपये तय की गई है, जो कि रेगुलर मॉडल के मुकाबले पांच हजार रुपये ज्यादा महंगी है.


इंजन
यामाहा FZS FI विंटेज एडिशन के इंजन में कंपनी ने कोई चेंज नहीं किया है. इसमें 149 सीसी का इंजन ही दिया गया है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ऐड किया गया है. इस बाइक का इंजन 12.40 पीएस का मैक्सिमम पावर और 13.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.


मिलेगी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
यामाहा FZS-FI के नए विंटेज एडिशन में यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स एप्लीकेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी दिया है, जिसमें कई मोड हैं. कंपनी के मुताबिक ये नया एडिशन अभी मार्केट में बिक्री के लिए अवेलेबल है. आप चाहें तो अभी इस बाइक को अपने घर ला सकते हैं.


'भारत में लाएंगे और स्मार्ट फीचर वाली बाइक्स'
वहीं कंपनी का कहना है कि हम भारत में कस्टमर्स को बेहतर मोटरसाइकलिंग एक्सपीरिएंस देने की पूरी कोशिश करते हैं. इसी के तहत हमनें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ FZS-FI वेरिएंट में विंटेज एडिशन पेश किया है. हम आगे भी बाइक चलाने के शौकीन लोगों के लिए इस तरह के और अच्छी बाइक लाने की कोशिश करेंगे.


Bajaj Pulsar NS160 से होगा मुकाबला
FZS FI विंटेज एडिशन का सीधा मुकाबला Bajaj Pulsar NS160 से है. इस बाइक में 160.3 cc का DTS-i इंजन दिया गया है, जो 17.2 PS की पावर और 14.6Nm का टॉर्क देता है.यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है. Bajaj Pulsar NS160 के फ्रंट में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक की सुविधा मिलती है और इसके रियर में नाइट्रॉक्स मोनोशॉक दिए हैं. Bajaj Pulsar NS160 फ्रंट में 260mm का डिस्क ब्रेक लगा है जबकि इसके रियर में 230mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है. सेफ्टी के लिए इस बाइक में ABS फीचर की सुविधा मिलती है. इसके ट्विन डिस्क ABS मॉडल की कीमत 105,901 रुपए है. ये सभी कीमतें एक्स शो रूम हैं.


ये भी पढ़ें


Bike Tips: एयर फिल्टर से लेकर स्पार्क प्लग की ऐसे करें देखभाल, वर्ना उठाना पड़ सकता है ये नुकसान

बजाज ऑटो की सेल नवंबर में पांच प्रतिशत तक बढ़ी, हीरो ने की इतनी बाइक्स की बिक्री

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI