Yamaha Bikes: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा (Yamaha) ने अपनी कुछ मोटरसाइकिलों की कीमतों में इजाफा कर दिया है. अगर आप यामाहा की बाइक लेने की सोच रहे हैं तो अब बाइक लेने के लिए नई कीमत के अनुसार ही बाइक की कीमत चुकानी होगी. कंपनी ने अपनी किस बाइक पर कितने रुपये की बढ़ोत्तरी की है हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
एफजेड 25 और एफजेडएस 25
कंपनी अपनी इन दोनों मोटरसाइकिलों की कीमत में सबसे अधिक 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब एफजेड 25 बाइक की शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है, लेकिन यामाहा ने अपने FZ, FZ-FI और FZS-FI मॉडलों की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.
यामाहा एफजेड-एक्स
कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी की है. अब इसकी शुरुआती कीमत 1,34,400 रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं यामाहा की एमटी 15 की कीमत में भी 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. अब काले रंग की यामाहा एमटी15 बाइक खरीदने पर 1,64,400 रुपये की शुरुआती कीमत का भुगतान करना होगा और मोटोजीपी मॉडल के लिए इसकी कीमत 1,66,400 तक है.
यामाहा आर15 वी3
कंपनी ने इस बाइक कीमत में भी 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. वहीं अब यामाहा आर15 वी4 की नई कीमत 1,62,900 रुपये (एक्स-शोरूम) शुरू होती है. इसके लिए आर15 वी4 के नॉन-एम मॉडल की कीमत में भी 1,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
यामाहा आर15 एम वी4
कंपनी ने यामाहा आर15M वी4 मैटेलिक ग्रे बाइक की कीमत में भी 2,500 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. इसके अलावा डब्ल्यूजीपी 60वें एडिशन और मोटोजीपी एडिशन की कीमत में भी 1,500 रुपये की वृद्धि हुई है. इसके अलावा अब यामाहा आर15 वी4 मैटेलिक रेड की शुरुआती कीमत 1,79,900 रुपये है और मोटोजीपी एडिशन खरीदने के लिए 1,93,400 रुपये की कीमत चुकानी होगी.
यह भी पढ़ें :-
न्यू जेनरेशन BMW X1 खरीदें या Audi Q3 या Mercedes Benz GLA, देखिए फुल कंपेरिजन
ग्राहक को फॉक्सवैगन लौटाएगी 60 लाख रुपये, इस वजह से कोर्ट ने सुनाया फैसला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI