Yamaha Scooters: यामाहा फैसिनो 125 और रे-जेडआर स्कूटर नए वेरिएंट में हुए लॉन्च, देखें डिटेल्स
नए 2023 यामाहा फैसिनो 125 Fi हाइब्रिड की कीमत 78,600 रुपये से 91,030 रुपये (एक्स-शोरूम) है और रे-जेडआर 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर की कीमत 82,730 रुपये से 93,530 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Yamaha New Scooters: जापानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने भारत में बिकने वाले अपने दो स्कूटर यामाहा फैसिनो 125 और यामाहा रे-जेडआर के अपडेटेड वेरिएंट को बाजार में उतार दिया है. घरेलू बाजार में इन स्कूटर्स का मुकाबला हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा, हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन, बाउंस इंफिनिटी ई1, बजाज चेतक, ओला एस1, एथर 450एक्स, विदा वी1, हौंडा एक्टिवा 6G, टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस, हीरो डेस्टिनी जैसे स्कूटर्स से होता है.
लुक
यामाहा के इन दोनों स्कूटर्स के लुक की बात करें तो, इनमें एक इंडिकेटर/हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट फुटबोर्ड, ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट, एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट के साथ-साथ दोनों स्कूटर में यामाहा वाई-कनेक्ट ऐप सपोर्ट, ऑल एलईडी लाइटिंग सेटअप और ब्लूटूथ सपोर्टेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इसके अलावा, इन्हें तीन नए कलर (डार्क मैट ब्लू, मैट ब्लैक और लाइट ग्रे वर्मिलियन) विकल्प भी मिलते हैं.
इंजन
दोनों स्कूटर्स में दिए गए इंजन की बात करें तो, यामाहा फैसिनो स्कूटर में एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड 125cc इंजन मिलता है. जिसके लिए इसके नाम के साथ Fi जोड़ा गया है. ये इंजन स्कूटर को 6,500rpm पर 8bhp की पावर और 5,000rpm पर 10.3Nm का टॉर्क देने में सक्षम है. वहीं इसमें हाइब्रिड विकल्प के रूप में एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम भी दिया गया है, जिसकी वजह से कंपनी इसके बेहतर माइलेज का दावा करती है. रेजर 125 का इंजन भी सामान है.
फीचर्स
फीचर्स के तौर पर दोनों स्कूटर्स में फ्रंट व्हील पर डिस्क/ड्रम ब्रेक, रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक का विकल्प, सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) मिलता है. वहीं सस्पेंशन की बात करें तो, सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट का प्रयोग किया गया है. ये दोनों ही स्कूटर अपने बेहतर परफॉरमेंस, फीचर्स और लुक के लिए जाने जाते हैं.
कीमत
नए 2023 यामाहा फैसिनो 125 Fi हाइब्रिड की कीमत 78,600 रुपये से 91,030 रुपये (एक्स-शोरूम) है और रे-जेडआर 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर की कीमत 82,730 रुपये से 93,530 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
इनसे होता है मुकाबला
घरेलू बाजार में यामाहा फैसिनो 125 और यामाहा रे-जेडआर से मुकाबला करने वाले स्कूटर्स में हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा, हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन, बाउंस इंफिनिटी ई1, बजाज चेतक, ओला एस1, एथर 450एक्स, विदा वी1, होंडा एक्टिवा 6G, टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस, हीरो डेस्टिनी , हीरो मैस्ट्रो एज 125, सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट जैसे स्कूटर्स से होता है.
यह भी पढ़ें- Sports Bike: यही हैं वो बाइक, 'जिन्होंने सबसे ज्यादा लोगों के दिलों पर कब्जा कर रखा है'